वोटिंग के बाद राखी सावंत ने सरकार को दी खुली चेतावनी, बोलीं- लोखंडवाला की मार्केट सस्ता करो नहीं तो...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 30, 2019 14:20 IST2019-04-30T14:20:34+5:302019-04-30T14:20:34+5:30

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने तो वोट डालने के बाद सरकार को खुली चेतावनी दे डाली है और सरकार से भष्टाचार खत्म करें।

rakhi sawant casts her vote in mumbai says | वोटिंग के बाद राखी सावंत ने सरकार को दी खुली चेतावनी, बोलीं- लोखंडवाला की मार्केट सस्ता करो नहीं तो...

वोटिंग के बाद राखी सावंत ने सरकार को दी खुली चेतावनी, बोलीं- लोखंडवाला की मार्केट सस्ता करो नहीं तो...

Highlightsराखी सावंत ने वोट डालने के बाद सरकार वो चेतावनी दे डाली हैराखी ने कहा है कि सरकार भष्ट्राचार को जल्द से जल्द खत्म करें

 बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई में अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल 29 अप्रैल को किया। महाराष्ट्र की 17 सीटों पर कल चौथे चरण के तहत वोट डाले गए। मुंबई में लगभग सभी सेलेब्स ने अपने मत का प्रयोग किया और सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी शेयर की।

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने तो वोट डालने के बाद सरकार को खुली चेतावनी दे डाली है और सरकार से भष्टाचार खत्म करें। राखी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो एक वीडियो वोट डालने के बाद शेयर किया है।  राखी ने वीडियो में कहा है कि मैंने आपको वोट दिया है और जिताया है। मुझे पता है मैंने जिसे वोट दिया है वो ही जीतने वाला है। 

राखी ने आगे कहा कि लोखंडवाला के मार्केट को सस्ता करो। बारिश के मौसम में पानी भरने की समस्या का समाधान करो।  सरकार को हिदायत देते हुए कहा- मुझे सड़के साफ चाहिए। नहीं तो अच्छा नहीं होगा।


राखी ने सरकार को धमकी भी इस दौरान दी है। कहा कि जिस उंगली का प्रयोग मैंने वोट देने के लिए किया है उसका प्रयोग मैं तुम्हारे घर में घुसकर धमकाने में भी कर सकती हूं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि राखी ने इस तरह से बात की हो इससे पहले भी राखी इस तरह की भाषा का प्रयोग कर चुकी हैं। राखी के इस अंदाज के बाद लोगों ने उनकी जमकर क्लास भी लगा दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हमें भी तुम्हारी गुंडागर्दी नहीं चाहिए। 

Web Title: rakhi sawant casts her vote in mumbai says