ब्लू ड्रम वाली ड्रेस पहनकर पहुंचीं राखी सावंत, कहा 'जया जी… मेरे पैप्स को कुछ मत बोलो वरना…'

By संदीप दाहिमा | Updated: December 15, 2025 12:19 IST2025-12-15T12:08:17+5:302025-12-15T12:19:59+5:30

रविवार, 14 दिसंबर की रात मुंबई में अभिनेत्री राखी सावंत एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में रहीं। वह ‘बिग बॉस 19’ की रनर-अप फरहाना भट्ट के इवेंट में हाथ में एक नीला ड्रम लेकर पहुंचीं।

Rakhi-Sawant-arrives-in-blue-drum-dress-warns-jaya-ji-dont-target-my-paps | ब्लू ड्रम वाली ड्रेस पहनकर पहुंचीं राखी सावंत, कहा 'जया जी… मेरे पैप्स को कुछ मत बोलो वरना…'

ब्लू ड्रम वाली ड्रेस पहनकर पहुंचीं राखी सावंत, कहा 'जया जी… मेरे पैप्स को कुछ मत बोलो वरना…'

Highlightsब्लू ड्रम वाली ड्रेस पहनकर पहुंचीं राखी सावंत, कहा 'जया जी… मेरे पैप्स को कुछ मत बोलो वरना…'

रविवार, 14 दिसंबर की रात मुंबई में अभिनेत्री राखी सावंत एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में रहीं। वह ‘बिग बॉस 19’ की रनर-अप फरहाना भट्ट के इवेंट में हाथ में एक नीला ड्रम लेकर पहुंचीं। सामने आए वीडियो में राखी हमेशा की तरह ड्रामा करती नजर आईं। वीडियो में राखी कहती हैं कि उन्हें इस फंक्शन का न्योता नहीं मिला था, लेकिन वह सिर्फ जया बच्चन के लिए वहां आई हैं। वह कहती हैं, “जया जी, जब आपकी फिल्म ‘मिली’ आई थी, तभी से मैं आपकी फैन हूं। लेकिन प्लीज, मेरे पैप्स और मीडिया को कुछ मत कहा कीजिए।” इसके बाद राखी मजाकिया लेकिन तीखे लहजे में कहती हैं, “जया जी, पहले अपने कपड़े ठीक कर लीजिए, फिर मेरे पैप्स पर कमेंट किया कीजिए, नहीं तो मैं आपको इस नीले ड्रम में बिठा दूंगी।”


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जया बच्चन ने एक कार्यक्रम के दौरान पपाराजी को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने सवाल उठाया था कि ये लोग आखिर कौन हैं, कहां से आते हैं और इनकी पढ़ाई-लिखाई या बैकग्राउंड क्या है। उन्होंने यह भी पूछा था कि क्या इन्हें खासतौर पर मशहूर हस्तियों की तस्वीरें लेने की ट्रेनिंग दी जाती है। जया बच्चन ने यह भी साफ किया था कि जब पपाराजी को मीडिया कहा जाता है, तो उन्हें यह बात खलती है। उन्होंने बताया कि वह खुद एक मीडिया परिवार से आती हैं और उनके पिता पत्रकार थे, इसलिए असली पत्रकारों के प्रति उनके मन में हमेशा सम्मान रहा है। उन्होंने आगे कहा था कि कुछ लोग अजीब कपड़े पहनकर बाहर खड़े रहते हैं, हाथ में मोबाइल लेकर यह समझते हैं कि अब वे कुछ भी कर सकते हैं। बिना सोचे-समझे तस्वीरें खींचना और आपत्तिजनक टिप्पणियां करना उन्हें बिल्कुल गलत लगता है।


English summary :
Rakhi Sawant went viral after arriving at a Mumbai event with a blue drum and making a dramatic statement aimed at Jaya Bachchan over paparazzi remarks. Her comments followed Jaya Bachchan’s recent criticism of paparazzi behavior, reigniting debate around celebrity–media relations.


Web Title: Rakhi-Sawant-arrives-in-blue-drum-dress-warns-jaya-ji-dont-target-my-paps

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे