फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत के 44 साल पूरे,इस फिल्म से किया था सिनेमा में डेब्यू
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 19, 2019 08:50 IST2019-08-19T08:50:44+5:302019-08-19T08:50:44+5:30
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में 44 साल पूरे कर लिए हैं

फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत के 44 साल पूरे,इस फिल्म से किया था सिनेमा में डेब्यू
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में 44 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है और ट्विटर पर '40 ईयर्स ऑफ अनमैचेबल रजनीज्म' ट्रेंड कर रहा है. रजनीकांत की फैंन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है.
आज भी लोग उनकी फिल्मों और एक्टिंंग के दीवाने हैं. लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. सिने करियर की बात करें तो रजनीकांत ने 1975 में तमिल फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से एक्टिंग डेब्यू किया था. साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों के साथ ही उन्होंने 'अंधा कानून', 'चालबाज', 'बुलंदी' जैसी हिट हिंदी फिल्मों में भी काम किया है.
उनकी हालिया फिल्मों में 'शिवाजी', 'पेट्टा', 'काला', '2.0' प्रमुख हैं. रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म एआर मुरुगादास की 'दरबार' है. यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी. रजनीकांत राजनीति में भी सक्रिय हो गए हैं.
