राहुल गांधी के इस्तीफे पर बोले रजनीकांत, कहा- 'उनको प्रूव करना चाहिए कि वो...'

By मेघना वर्मा | Published: May 28, 2019 02:37 PM2019-05-28T14:37:35+5:302019-05-28T14:37:35+5:30

रजनीकांत से पहले डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी राहुल गांधी और ममता बनर्जी के इस्तीफे पर चुटकी ली है।

rajinikanth reaction on rahul gandhi resignation | राहुल गांधी के इस्तीफे पर बोले रजनीकांत, कहा- 'उनको प्रूव करना चाहिए कि वो...'

राहुल गांधी के इस्तीफे पर बोले रजनीकांत, कहा- 'उनको प्रूव करना चाहिए कि वो...'

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की है। हलांकि अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है मगर राहुल इस्तीफे पर अड़े हुए हैं। राहुल के इस्तीफे को लेकर जहां चारों ओर चर्चा हो रही हैं वहीं रिसेंटली साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

राहुल गांधी के इस्तीफे पर रजनीकांत ने उनके इस फैसले पर अपनी बात रखी है। रजनीकांत में चेन्नई में दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'राहुल गांधी को अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए। उन्हें इसको प्रूव करना चाहिए कि वो यह कर सकते हैं। लोकतंत्र में विपक्ष को मजबूत होना चाहिए।'

मोदी की तारीफ

रजनीकांत ने पीएम नरेन्द्र मोदी को उनकी जीत के लिए उनको बधाई दी हैं। वहीं उनकी तारीफ करते हुए रजनीकांत ने कहा, 'ये जीत मोदी के लिए है, वह एक करिश्माई नेता हैं। जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी के बाद नरेन्द्र मोदी करिश्माई नेता हैं।'



 



 

रजनीकांत ने बताया कि वो नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। 



 

रजनीकांत से पहले डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी राहुल गांधी और ममता बनर्जी के इस्तीफे पर चुटकी ली है। अनुराग ने ट्वीट करके कहा,'ममता दीदी त्यागपत्र देना चाहती थीं लेकिन उनकी पार्टी ने उनके त्यागपत्र को नामंजूर कर दिया। राहुल गांधी त्यागपत्र देना चाहते थे लेकिन उनकी पार्टी ने भी त्यागपत्र नामंजूर कर दिया। ऐसे समय में हम बुद्धू बनना चाहते थे लेकिन हमारी बुद्धि ने ऐसा करने से नामंजूर कर दिया। मैं इस ट्वीट को नहीं करना चाहता था लेकिन ट्विटर ने मेरे इरादों को नामंजूर कर दिया।'

Web Title: rajinikanth reaction on rahul gandhi resignation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे