सलमान खान को जान से मारने वाले मामले में पुलिस के हाथ लगे दो आरोपी, पूछताछ में बताया क्यों की थी ऐसी हरकत

By मेघना वर्मा | Published: October 4, 2019 12:31 PM2019-10-04T12:31:23+5:302019-10-04T12:31:23+5:30

सलमान खान को ये जान से मारने की धमकी, गैरी शूटर नाम की आईडी से दी गई थी। इस धमकी वाली पोस्ट में सलमान खान की फोटो भी लगी नजर आ रही है।

rajasthan police arrests 2 accused for salman khan death threat case | सलमान खान को जान से मारने वाले मामले में पुलिस के हाथ लगे दो आरोपी, पूछताछ में बताया क्यों की थी ऐसी हरकत

सलमान खान को जान से मारने वाले मामले में पुलिस के हाथ लगे दो आरोपी, पूछताछ में बताया क्यों की थी ऐसी हरकत

Highlightsसलमान खान को 27 सिंतबर को जोधपुर कोर्ट में काला हिरण शिकार मामले में पेश होना था।सलमान खान जल्द ही फिल्म 'दबंग 3' में दिखाई देंगे।

बॉलीवुड के 'सुल्तान' इन दिनों 'दबंग 3' की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं कुछ दिनों पहले दबंग खान को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। किसी गैरी शूटर के नाम के अकाउंट से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। इसी कारण से जोधपुर कोर्ट में होने वाली काला हिरण शिकार मामले की सुनवाई में सलमान कोर्ट में शामिल नहीं हुए थे। अब राजस्थान सरकार ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो फेसबुक पर ये अकाउंट फर्जी नाम से बनाया गया था। जिससे सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस के हाथ अब इसके मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्रोई है। जो सोपू गैंग का सदस्य है। पुलिस ने लॉरेंस को पकड़ कर जब पूछताछ की तो उनसे कबूला कि 16 सितंबर को उसने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया था और उसे जान से मारने की धमकी दी थी। 

मशहूर होने के लिए की ऐसी हरकत

लॉरेंस ने पुलिस को बताया कि उनसे मशहूर होने के लिए ऐसा काम किा था। वो लोगों की नजरों में आने के लिए ऐसा कर रहा था। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

सलमान को ये धमकी गैरी शूटर नाम की आईडी से दी गई थी। इस धमकी वाली पोस्ट में सलमान खान की फोटो भी लगी नजर आ रही है। जिसनें क्रॉस का निशाना लगाया गया है। यूजर ने इसको शेयर करते हुए लिखा है कि सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन बिश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है। सोपू अदालत में तू दोषी है।

सलमान को 27 सितंबर को काला हिरण केस में जोधपुर की कोर्ट में पेश होना था। 1999 में कांकणी गांव में फिल्म हम साथ था की शूटिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान और उनके सह कलाकार सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह पर काला हिरण मारने का आरोप है। इस मामले में कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।

Web Title: rajasthan police arrests 2 accused for salman khan death threat case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे