एग्जिट गेट पर आवारा कुत्ते, जमीन पर बैठकर फॉर्म भरना पड़ रहा; दिल्ली एयरपोर्ट पर असुविधा पर भड़के राजामौली

By अनिल शर्मा | Published: July 2, 2021 04:29 PM2021-07-02T16:29:47+5:302021-07-02T16:46:50+5:30

दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी को टैग करते हुए बाहुबली निर्देशक ने लिखा-  लुफ्थानासा की फ्लाइट से दोपहर 1 बजे पहुंचा। आरटी पीसीआर टेस्ट के फॉर्म भरने के लिए दिए गए थे। सभी यात्री फर्श पर बैठे हैं या फॉर्म भरने के लिए दीवारों के सहारे खड़े हैं।

Rajamouli furious over inconvenience at Delhi airport Stray dogs at the exit gate filling the form sitting on the ground | एग्जिट गेट पर आवारा कुत्ते, जमीन पर बैठकर फॉर्म भरना पड़ रहा; दिल्ली एयरपोर्ट पर असुविधा पर भड़के राजामौली

एग्जिट गेट पर आवारा कुत्ते, जमीन पर बैठकर फॉर्म भरना पड़ रहा; दिल्ली एयरपोर्ट पर असुविधा पर भड़के राजामौली

Highlightsबाहुबली के निर्देशक राजामौली ने दिल्ली एयरपोर्ट पर हो रही असुविधा पर नाराजगी जाहिर की हैउन्होंने इसकी दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों से शिकायत की हैराजामौली ने ट्वीट कर शिकायत की जिसपर दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से जवाब आया है

बाहुबली के निर्देशक एस.एस. राजामौली ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सुविधाओं के अभाव पर नाराजगी जताई है। इस बाबत राजामौली ने ट्वीट भी किया है। राजमौली ने कहा कि यात्री जमीन पर बैठकर या दीवार के सहारे आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए फॉर्म भर रहे हैं। इस बाबत दिल्ली एयरपोर्ट से राजामौली ने शिकायत की है। 

दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी को टैग करते हुए बाहुबली निर्देशक ने लिखा-  लुफ्थानासा की फ्लाइट से दोपहर 1 बजे पहुंचा। आरटी पीसीआर टेस्ट के फॉर्म भरने के लिए दिए गए थे। सभी यात्री फर्श पर बैठे हैं या फॉर्म भरने के लिए दीवारों के सहारे खड़े हैं। यह सुंदर नजारा नहीं। मेज उपलब्ध कराना एक छोटी सी सुविधा है।

 राजामौली ने इस बाबत एक और ट्वीट किया और कहा कि ऐसे दृश्य भारत की छवि का खराब करते हैं। उन्होंने लिखा, निकास द्वार के बाहर इतने आवारा कुत्तों को देखकर आश्चर्य हुआ। विदेशियों के लिए भारत की ऐसी छवि अच्छी नहीं। कृपया देखें। धन्यवाद…।

राजामौली की शिकायत के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने उनके ट्वीट का जवाब दिया है। @DelhiAirport से ट्वीट किया गया-  प्रिय श्री राजामौली, आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। आरटीपीसीआर संबंधित उद्देश्यों के निर्दिष्ट क्षेत्रों में मेज उपलब्ध हैं। हालांकि अन्य जगहों पर मेज की संख्या में वृद्धि और हर जगह उपलब्ध हो इसमें सुधार किया जाएगा।

गौरतलब है कि राजामौली इन दिनों मैग्नम-ओपस आरआरआर की शूटिंग में व्यस्त हैं। दो गानों को छोड़कर फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। बाकी गाने जुलाई में फिल्माए जाएंगे। फिल्म के 13 अक्टूबर को रिलीज होने की उम्मीद है।

Web Title: Rajamouli furious over inconvenience at Delhi airport Stray dogs at the exit gate filling the form sitting on the ground

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे