राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केसः आर्म्सप्राइम के डायरेक्टर सौरभ कुशवाहा को क्राइम ब्रांच ने किया तलब

By अनिल शर्मा | Updated: August 4, 2021 14:45 IST2021-08-04T14:26:25+5:302021-08-04T14:45:10+5:30

मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वहीं कई पीड़ितों का बयान भी दर्ज किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को भी मामले में गवाह के रूप में एक बयान देने के लिए बुलाया जा चुका है

Raj Kundra Pornography Case Director of company Armsprime Saurabh Kushwaha has been summoned by the Crime Branch | राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केसः आर्म्सप्राइम के डायरेक्टर सौरभ कुशवाहा को क्राइम ब्रांच ने किया तलब

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केसः आर्म्सप्राइम के डायरेक्टर सौरभ कुशवाहा को क्राइम ब्रांच ने किया तलब

Highlightsक्राइम ब्रांच ने आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सौरभ कुशवाह को समन भेजा हैकुंद्रा को मुंबई पुलिस द्वारा प्रमुख साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया है राज कुंद्रा फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं

मुंबईः राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सौरभ कुशवाहा (Saurabh Kushwaha) को समन भेज पूछताछ के लिए तलब किया है। पिछले महीने 25 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने टेलीविजन एक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ और दो अन्य लोगों को पोर्नोग्राफी के एक मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था।

गौरतलब है कि राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस (Mumbai Crime Branch Police) ने बीते महीने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। 27 जुलाई को मुंबई की एक अदालत ने कुंद्रा को उनके सहयोगी रयान थोर्पे के साथ 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 

मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वहीं कई पीड़ितों का बयान भी दर्ज किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को भी मामले में गवाह के रूप में एक बयान देने के लिए बुलाया जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)  इन अधिनियमों के तहत मामले दर्ज कर सकता है।

कुंद्रा को मुंबई पुलिस द्वारा प्रमुख साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया है, जिसने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (सामान्य इरादा), 292 और 293 (अश्लील और अश्लील विज्ञापनों और प्रदर्शन से संबंधित) के तहत आरोप लगाए हैं।

Web Title: Raj Kundra Pornography Case Director of company Armsprime Saurabh Kushwaha has been summoned by the Crime Branch

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे