स्वरा भास्कर से महंगा तो दैनिक भास्कर ...'ड्रीमगर्ल' के डायरेक्टर ने स्वरा भास्कर पर किया विवादित ट्वीट, एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 7, 2020 16:34 IST2020-01-07T16:34:22+5:302020-01-07T16:34:22+5:30

हाल ही में ट्रोलिंग का जवाब स्वरा ने दिया है। दरअसल ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने सोशल मीडिया पर स्वरा का मजाक उड़ाया है। जिसका स्वरा ने शांडिल्य को करारा जवाब दिया है।

raaj shaandilyaa shares a distasteful post about swara bhasker | स्वरा भास्कर से महंगा तो दैनिक भास्कर ...'ड्रीमगर्ल' के डायरेक्टर ने स्वरा भास्कर पर किया विवादित ट्वीट, एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब

स्वरा भास्कर से महंगा तो दैनिक भास्कर ...'ड्रीमगर्ल' के डायरेक्टर ने स्वरा भास्कर पर किया विवादित ट्वीट, एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Highlights स्वरा भास्कर फिल्मों के साथ साथ अपने विचारों के साथ भी जमकर सुर्खियों बटोरती रहती हैंस्वरा सामाजिक और राजनीतिक हर एक मुद्दे पर बेवाकी से अपनी राय व्यक्त करती हैं


स्वरा भास्कर फिल्मों के साथ साथ अपने विचारों के साथ भी जमकर सुर्खियों बटोरती रहती हैं। स्वरा सामाजिक और राजनीतिक हर एक मुद्दे पर बेवाकी से अपनी राय व्यक्त करती हैं। कई बार स्वरा अपने ट्वीट्स के कारण ट्रोलर्स के हत्थे भी चढ़ जाती हैं।लेकिन वह ट्रोलर्स को जवाब देने से कभी पीछे नहीं रहती हैं।

हाल ही में ट्रोलिंग का जवाब स्वरा ने दिया है। दरअसल ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने सोशल मीडिया पर स्वरा का मजाक उड़ाया है। जिसका स्वरा ने शांडिल्य को करारा जवाब दिया है। 

डायरेक्टर ने हाल ही में ट्वीट किया था। डायरेक्टर ने लिखा था कि सस्ती चीजों पे ध्यान न दें। स्वरा भास्कर से महंगा तो दैनिक भास्कर बिकता है। उनके इस ट्वीट पर स्वरा भास्कर ने खुलकर अपनी बात रखी है।

स्वरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। स्वरा ने लिखा है कि  अगली बार रोल ऑफर करने और आपकी फिल्म के ट्रेलर को शेयर करने की रिक्वेस्ट वाले मैसेज भेजने से पहले आप भी सस्ती हरकतों के बारे में थोड़ा सोच लेना, गुड लक राज शांडिल्य सर।


इसके बाद डायरेक्टर ने एक और ट्वीट किया और लिखा मेरी बात से यदि आपको ठीक नहीं लगी तो दिल से माफ़ी लेकिन एक गुज़ारिश आपसे भी है की आप भी किसीके बारे में कुछ बोलने से पहले सोचा करें चाहे वो देश हो लोग हों या फिर कोई व्यक्ति विशेष...रही बात मेरी तो अगली बार role ऑफर ज़रूर करूँगा क्यूंकि मुझे आपके एक्टर होने पे कोई आपत्ति नहीं... ।


वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर जल्द ही शीर कोर्मा फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में दिव्या दत्ता और शबाना आजमी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।फराज आरिफ अंसारी के निर्देशन में तैयार हो रही इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक तय नहीं की गई है।

Web Title: raaj shaandilyaa shares a distasteful post about swara bhasker

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे