बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन कंधे पर चोट लगने कारण कुछ समय से एक्टिंग से दूरी बनाई हुए है। अभिनेता आर. माधवन के फैंस के लिए खुशखबरी हैं की आर. माधवन बॉलीवुड मे खुशाली कुमार की डेब्यू फिल्म से वापसी कर सकते हैं । खुशाली कुमार मशहूर सिंगर तुलसी कुमार की बहन हैं। खबरों की माने तो खुशाली कुमार डेब्यू फिल्म से बॉलीवुड कदम रखना चाहती हैं । अभी इस के बारे कहना जल्दबाजी होगा लेकिन टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार बेटी खुशाली कुमार को बॉलीवुड में लांच करने की तैयारी कर रहे हैं । खबरें यह आर ही हैं कि भूषण कुमार ने आर. माधवन को फिल्म मे एक महत्वपूर्ण किरदार के लिए पूछा गया है और अभिनेता आर. माधवन को किरदार पंसद आया हैं। बता दें कि खुशाली कुमार की डेब्यू फिल्म के स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा हैं और जल्द ही इसे पूरा भी कर लिया जाएगा । खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म को निर्देशन काफी समय से मणिरत्न के असिस्टेंट रहे आश्विन करेंगे ।
अभिनेता आर. माधवन की आगामी फिल्म 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' की शूटिंग पूरी की हैं । फिल्म में एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' टीजर सामने आ गया हैं। आर माधवन जो इससे पहले फ़िल्म तनु वेड्स मनु मे दिखे गए थे।