मानव तस्करी मामला: पटियाला कोर्ट ने दलेर मेंहंदी को दी जमानत, कुछ देर पहले ही सुनाई थी सजा
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 16, 2018 15:36 IST2018-03-16T14:09:38+5:302018-03-16T15:36:28+5:30
मानव तस्करी और कबूतरबाजी मामले में मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को पटियाला कोर्ट ने 2 साल की जसा सुनाई है

मानव तस्करी मामला: पटियाला कोर्ट ने दलेर मेंहंदी को दी जमानत, कुछ देर पहले ही सुनाई थी सजा
पटियाला, 16 मार्च। पंजाब की पटियाला कोर्ट ने कबूतरबाजी के नाम से मशहूर मानव तस्करी के मामले में मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है। इससे पहले सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने मानव तस्करी के मामले में दलेर मेहंदी के खिलाफ 19 सितंबर 2003 को मामला दर्ज किया गया था। करीब 18 साल पुराने मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें मानव तस्करी के मामले में दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्हें जमानत दे दी गई।
ये था आरोप
दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप था कि वह कुछ लोगों को अपनी टीम का हिस्सा बताकर गैरकानूनी तरीके से विदेश ले जाते थे और उन्हें वहीं छोड़ देते थे और इस काम को अंजाम देने के लिए वह लोगों से मोटी रकम भी वसूलते थे।
#UPDATE After conviction in a 2003 human trafficking case, #DalerMehndi granted bail by Patiala Court.
— ANI (@ANI) March 16, 2018
ये है पूरा मामला
मेहंदी और उनके भाई शमशेर ने साल 1998 से 1999 के बीच दो शो अमेरिका में किए थे। इस शो के लिए वह अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे थे। उन पर आरोप लगा था कि अमेरिका में शो करने के दौरान दलेर मेहंदी ने गैर कानूनी तरीके से अपने ग्रुप के कुछ सदस्यों को वहीं छोड़ दिया था।
दलेर मेहंदी साल 1998 में 10 लोगों के साथ अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में शो करने गए थे। इस दौरान उन्होंने तीन लड़कियों को सैन फ्रांसिस्को में ही छोड़ दिया था। इसके बाद अक्टूबर 1999 में दलेर अपने भाई शमशेर के साथ एक बार फिर कुछ लोगों को अपने शो के समूह में शामिल कर साथ ले गए थे और इस दौरान भी उन्होंने तीन लड़कों को गैरकानूनी रूप से न्यू जर्सी में छोड़ दिया था।