पुलवामा हमला: पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन करने पर बोलीं विद्या बालन, कहा-इनफ इज इनफ!

By मेघना वर्मा | Updated: February 23, 2019 10:30 IST2019-02-23T10:30:56+5:302019-02-23T10:30:56+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा अटैक में भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गए। इस आत्मघाती हमले ने पूरे देश को हिला दिया। ये अभी तक का सबसे बड़ा आंतकी हमला था।

Pulwama Attack: Vidya Balan says on Pakistani ban artist | पुलवामा हमला: पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन करने पर बोलीं विद्या बालन, कहा-इनफ इज इनफ!

पुलवामा हमला: पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन करने पर बोलीं विद्या बालन, कहा-इनफ इज इनफ!

देश में 14 फरवरी को हुए पुलवामा अटैक से पूरा देश में आक्रोश की लहर है। इस आक्रोश और जोश में बॉलीवुड इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है। हर स्टार ने अपनी ओर से पुलवामा हमले की निंदा की है और अपनी ओर से कुछ ना कुछ एक्शन लेने की कोशिश की है। ऐसे में नेशनल विनर एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी बयान दिया हैं।

अपने डेब्यू रोडिशो शो धुन बदल कर तो देखो के प्रमोशन में गईं विद्या से जब पुलवामा अटैक और पाकिस्तानी बैन आर्टिस्टों के ऊपर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा विश्वास करती हूं कि कला किसी सीमा की मोहताज नहीं, मगर अब मैं भी यही सोचती हूं कि हमें कुछ स्ट्रॉग एक्शन लेने की जरूरत हैं।''

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा अटैक में भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गए। इस आत्मघाती हमले ने पूरे देश को हिला दिया। ये अभी तक का सबसे बड़ा आंतकी हमला था। जिसमें सीआरपीएफ की बस को निशाना बनाया था। इस घटना के बाद देश की सरकार से लेकर आम जनता और बॉलीवुड में इसके प्रति आक्रोश है। 

विद्या ने आगे कहा कि वो मानती हैं कि आर्ट या कला एक ऐसी चीज है जो लोगों को पास लाती है फिर चाहे वो म्यूजिक हो, कविता हो, डांस हो, थिएटर हो, सिनेमा हो यो कोई भी अदर फॉर्म ऑफ आर्ट। विद्या ने कहा कि अब हमें अपने लिए स्टैंड लेना जरूर है।  

Web Title: Pulwama Attack: Vidya Balan says on Pakistani ban artist

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे