'कबीर सिंह' के रिलीज पर शाहिद की पत्नी ने किया पोस्ट शेयर, लिखी दिल छू जाने वाली बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 21, 2019 10:38 IST2019-06-21T10:38:26+5:302019-06-21T10:38:26+5:30

फिल्म कबीर सिंह में शाहिद एक गुस्सैल प्रेमी के रोल में नजर आ रहे हैं। ऐसे में पति की फिल्म पर पत्नी मीरा राजपूर ने भी रिएक्शन दिया है।

'Proud' wife Mira Rajput's reaction after watching Shahid Kapoor-starrer Kabir Singh is priceless | 'कबीर सिंह' के रिलीज पर शाहिद की पत्नी ने किया पोस्ट शेयर, लिखी दिल छू जाने वाली बात

'कबीर सिंह' के रिलीज पर शाहिद की पत्नी ने किया पोस्ट शेयर, लिखी दिल छू जाने वाली बात

Highlightsशाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। मीरा ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके पति की फिल्म और शाहिद दोनों की तारीफ की है।

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को अब तक वाहवाही भी मिली है। फिल्म में शाहिद एक गुस्सैल प्रेमी के रोल में नजर आ रहे हैं। ऐसे में पति की फिल्म पर पत्नी मीरा राजपूर ने भी रिएक्शन दिया है।

मीरा ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके पति की फिल्म और शाहिद दोनों की तारीफ की है। मीरा ने एक शायरी भी लिखी है। मीरा ने शेयर करते हुए लिखा है कि ज़माने आज़माले रूठ ता नहीं, फासलों से हौसला ये टूट'ता नहीं।


आगे मीरा ने लिखा सो प्राउड ऑफ यू बेबी, आईटी’स योर टाइम तो शाइन। मीरा ने जो फोटो शेयर की है वह कबीर सिंह के ही फिल्म का एक सीन है। जिसको शाहिद की पत्नी ने शेयर किया है। इस फोटो को जमकर पसंद किया जा रहा है।

शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी की फिल्म कबीर सिंह आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। गुस्से प्रेमी के रूप में शाहिद और इश्क में डूबी कियारा पहली बार इस तरह के रोल से फैंस रुबरु हुए हैं। फिल्म साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है।

Web Title: 'Proud' wife Mira Rajput's reaction after watching Shahid Kapoor-starrer Kabir Singh is priceless

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे