नीति आयोग के सदस्य ने कही कश्मीर में इंटरनेट पर 'गंदी फिल्में' देखने की बात तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर का फूटा गुस्सा, कही ये बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 21, 2020 16:27 IST2020-01-21T16:27:24+5:302020-01-21T16:27:24+5:30

वीके सारस्वत के विवादित बयान पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी ने उन पर निशाना साधा है।

producer pritish nandy reaction on niti aayog member comment | नीति आयोग के सदस्य ने कही कश्मीर में इंटरनेट पर 'गंदी फिल्में' देखने की बात तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर का फूटा गुस्सा, कही ये बात

नीति आयोग के सदस्य ने कही कश्मीर में इंटरनेट पर 'गंदी फिल्में' देखने की बात तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर का फूटा गुस्सा, कही ये बात

Highlightsइंटरनेट पर लगी इस पाबंदी पर नीति आयोग के सदस्य और पूर्व डीआरडीओ चीफ वीके सारस्वत ने हाल ही में एक शर्मनाक बयान दिया है।उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर में इंटरनेट न हो तो क्या फर्क पड़ता है


 कश्मीर में इंटरनेट बैन को लेकर लगातार बयान आते रहे हैं लेकिन इंटरनेट पर लगी इस पाबंदी पर नीति आयोग के सदस्य और पूर्व डीआरडीओ चीफ वीके सारस्वत ने हाल ही में एक शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर में इंटरनेट न हो तो क्या फर्क पड़ता है? आप इंटरनेट पर क्या देखते हैं? वहां क्या ई-टेलिंग हो रही है? गंदी फिल्में देखने के अलावा आप उस पर (इंटरनेट) कुछ भी नहीं करते हैं। इस बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने अपनी प्रतिक्रिया पेश की है।

 वीके सारस्वत के विवादित बयान पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी ने उन पर निशाना साधा है।प्रीतीश नंदी ने अपने ट्वीट के जरिए वी.के. सारस्वत पर तंज कसते हुए कहा कि आप नीति आयोग के सदस्य हैं और भारत के एक राज्य के लोगों के बारे में बात करने का यह आपका तरीका है।

प्रोड्यूसर प्रीतिश ने लिखा है कि वाकई श्री सारस्वत? वास्तव में? और आप एक नीति आयोग सदस्य हैं? और यह वह तरीका है जो आप भारतीय राज्य के लोगों के बारे में बात करते हैं, अब एक केंद्र शासित प्रदेश में अन्यायपूर्ण रूप से कम हो गया है?

प्रीतिश के ट्वीट पर लोगों के जमकर कमेंट आ रहे हैं। लोग इस पर तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं। प्रीतिश अपनी बात अपने ही तरीके से रखने के लिए जाने जाते हैं।

वहीं, जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कश्मीर घाटी में आम आदमी और मीडिया के लिए इंटरनेट सेवाएं बहाल नहीं करने का कारण राष्ट्र विरोधी तत्वों और आतंकवादियों द्वारा इसके संभावित दुरूपयोग को बताया है। इस बीच, यहां शहर में सरकार संचालित मीडिया सेंटर में बुधवार को उस वक्त भावुक दृश्य देखने को मिला, जब मलेशियाई पर्यटकों के एक समूह को यहां आने के बाद से पहली बार इंटरनेट सेवाओं तक पहुंच मिली। वे 11 जनवरी से कश्मीर की यात्रा पर हैं। उन्हें एक स्थानीय टूर ऑपरेटर मीडिया सेंटर लेकर आया था।
 

Web Title: producer pritish nandy reaction on niti aayog member comment

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे