अपने पुराने घर को भूल गईं देसी गर्ल-बरेली के लोगों ने यूं मनाया प्रियंका-निक की शादी का जश्न

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 3, 2018 08:56 AM2018-12-03T08:56:52+5:302018-12-03T08:57:13+5:30

priyanka nicks wedding: people celebrating priyanka nicks wedding in bareilly | अपने पुराने घर को भूल गईं देसी गर्ल-बरेली के लोगों ने यूं मनाया प्रियंका-निक की शादी का जश्न

अपने पुराने घर को भूल गईं देसी गर्ल-बरेली के लोगों ने यूं मनाया प्रियंका-निक की शादी का जश्न

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के अमेरिकी गायक निक जोनस के साथ शादी के बंधन में बंधने की खुशी का जश्न बरेली में भी जमकर मनाया गया. हालांकि शादी के कार्ड का इंतजार कर रहे बरेली के लोगों को निराशा हाथ लगी.

मगर उन्होंने शहर स्थित प्रियंका के पुराने घर को झिलमिल रोशनी से सजाकर और मिठाइयां बांटकर शादी की खुशियां मनायीं और अपनेपन का इजहार किया. बरेली रेलवे स्टेशन के पास स्थित प्रियंका के पुराने घर की देखभाल करने वाले पंडित परमेश्वर राय पांडे ने बताया कि 'बिटिया' की शादी का न्यौता नहीं मिलने के बावजूद शहर के लोगों ने शनिवार रात प्रियंका की शादी पर उनके सूने घर को आबाद कर दिया.

लोगों ने घर पर रोशनी की झालरें लगायीं, आतिशबाजी की और डीजे की धुन पर थिरके. अब तक ना जाने कितने क्िंवटल मिठाई भी बांटी जा चुकी है. शहर में तमाम जगह प्रियंका-निक के पोस्टर भी लगाए गए हैं. नहीं आया शादी का बुलावा पांडे ने बताया कि प्रियंका उन्हें अपना मामा मानती थीं. करीब डेढ़ महीने पहले फोन पर प्रियंका की मां मधु चोपड़ा से उनकी बात हुई थी.

मगर बिटिया की शादी का बुलावा नहीं आया. वहीं, प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने बताया कि केयरटेकर परमेश्वर पांडे से पता चला कि प्रियंका की शादी की खुशियां बरेली के लोग खुशिया मना रहे हैं और उन्हें बरेली के लोगों पर गर्व है. चुनिंदा लोगों को फोन से दिया न्यौता मधु ने बताया कि उन्होंने प्रियंका-निक की शादी का कोई कार्ड नहीं छपवाया था.

बस चुनिंदा लोगों को फोन से न्यौता दिया गया. बरेली से तमाम लोगों के शुभकामना संदेश आ रहे हैं. व्यस्तता के कारण अभी वह धन्यवाद नहीं दे पा रही हैं. समय मिलने पर सभी को धन्यवाद देंगी. बता दें कि प्रियंका बरेली में ही पली-बढ़ीं हैं. उन्होंने बरेली के आर्मी स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा ली है. मुफ्त में खिलायी चाट प्रियंका-निक की शादी की खुशी में बरेली के सिविल लाइन स्थित एक प्रतिष्ठान ने गरीब बच्चों को मुफ्त चाट खिलायी. यह वही दुकान है जिस पर प्रियंका अक्सर चाट खाने आती थीं.

Web Title: priyanka nicks wedding: people celebrating priyanka nicks wedding in bareilly

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे