खूबसूरती से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा को घर वाले ही बोलते थे 'काली', फिर एक्ट्रेस ने किया ये काम

By अमित कुमार | Updated: June 9, 2020 16:05 IST2020-06-09T16:05:05+5:302020-06-09T16:05:05+5:30

प्रियंका चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें सांवली होने के कारण लोगों से ताने सुनने पड़ते थे।

Priyanka Chopra reveals why she stopped endorsing fairness creams | खूबसूरती से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा को घर वाले ही बोलते थे 'काली', फिर एक्ट्रेस ने किया ये काम

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsप्रियंका का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिछले दिनों अमेरिका में पुलिस कस्टडी में हुए एक अश्वेत नागरित जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद प्रियंका चोपड़ा का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके परिवार वाले ही उनके रंग को लेकर काफी मजाक उड़ाया करते थे।

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति निक जोनस के साथ अधिक से अधिक समय बिता रही हैं। प्रियंका कोरोना को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही हैं। लॉस एंजिलिस में रह रही प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों में प्रियंका बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

अपनी खूबसूरती से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके परिवार वाले ही उनके रंग को लेकर काफी मजाक उड़ाया करते थे। उनके सांवले रंग को लेकर उन्हें चिढ़ाया करते थे। प्रियंका का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

इंटरव्यू में प्रियंका से फेयरनेस प्रॉड्क्ट्स को लेकर सवाल किया गया, जिसके बाद प्रियंका कह रही हैं कि उन्हें ऐसे प्रॉडक्ट्स को लेकर बुरा लगा और इसीलिए उन्होंने ऐसे प्रॉडक्टस के ऐड को करना बंद भी कर दिया। प्रियंका आगे कहती हैं कि उनके पापा सावले थे, इस वजह से उनका रंग भी सांवला रहा। लेकिन उनके भाई-बहन गोरे-चिट्टे थे और अक्सर उनका मजाक उड़ाया करते थे। वह सभी मुझे काली-काली कहकर चिढ़ाया करते थे।

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ' जब मैं 13 साल की थी तो मेरा मन करता था कि क्रीम लगाकर मैं भी गोरी बन जाऊं। लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनका रंग अच्छा है और वह ऐसी है खूबसूरत लगती हैं। दरअसल, पिछले दिनों अमेरिका में पुलिस कस्टडी में हुए एक अश्वेत नागरित जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद प्रियंका चोपड़ा का यह वीडियो वायरल हो रहा है। 

Web Title: Priyanka Chopra reveals why she stopped endorsing fairness creams

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे