खुलासा! नस्लभेद का शिकार हुईं प्रियंका चोपड़ा, हॉलीवुड फिल्में हाथ से जानें की बताई सच्चाई
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 11, 2018 15:11 IST2018-04-11T15:11:04+5:302018-04-11T15:11:04+5:30
प्रियंका ने एक अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका को दिये इंटरव्यू में खुलासा किया कि रंग के आधार पर होने वाले भेदभाव के कारण उनके हाथ से एक हॉलीवुड फिल्म फिसल गयी।

खुलासा! नस्लभेद का शिकार हुईं प्रियंका चोपड़ा, हॉलीवुड फिल्में हाथ से जानें की बताई सच्चाई
मुंबई, 11 अप्रैल: हॉलीवुड में रंगभेद और नस्लवादी भावना के वजूद का इतिहास करीब 80 साल पुराना हो गया है और समय समय पर कलाकारों को इसका शिकार होना पड़ा है। ऐसे में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस संबंध में खुलासे करते हुए हॉलीवुड में रंगभेद की भावना का सच खोलकर रख दिया है।
हॉलीवुड में प्रमुख भूमिका पाने वाली बॉलीवुड और दक्षिण एशिया की पहली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हैं। हाल ही में प्रियंका ने एक अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका को दिये इंटरव्यू में खुलासा किया कि रंग के आधार पर होने वाले भेदभाव के कारण उनके हाथ से एक हॉलीवुड फिल्म फिसल गयी। प्रियंका ने बताया कि पिछले साल उनके हाथ से एक हॉलीवुड फिल्म इसलिए निकल गई क्योंकि उनकी स्किन कलर ब्राउन था।
उन्होंने बताया कि उस समय इसका उन पर खासा प्रभाव पड़ा था लेकिन अब उन्हें इस सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने बताया कि यह पिछले साल (2017 )हुआ था जब मैं एक फिल्म के लिए बाहर गई थी, और किसी ने स्टूडियो से मेरे एक एजेंट को बुलाया और कहा, ‘वह गलत है, उन्होंने किस शब्द का इस्तेमाल किया?
‘उस समय तब एक स्टार के रूप में अपने बचाव में मैनें कहा, क्या मुझे स्किनियर बनने की और शेप में आने की आवश्यकता है? ‘मुझे लगता है, उनका मतलब था कि वे कोई ऐसा चाहते थे जों जो भूरे रंग का न हो’ इससे मुझे काफी प्रभावित हुआ’
वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो, प्रियंका आयरलैंड में अभी क्वांटिको सीजन 3 के आखिरी एपिसोड्स को शूट कर रही हैं। गौरतलब है कि कुछ साल पहले बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी रंगभेद और नस्लभेद की शिकार हुई थीं, जब वह एक अंतर्राष्ट्रीय टीवी शो बिग ब्रदर का हिस्सा बनी थीं।