Prasthanam Trailer Review : दमदार है संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' का ट्रेलर, डायलॉग्स जीत लेंगे दिल
By मेघना वर्मा | Updated: August 29, 2019 17:39 IST2019-08-29T17:13:43+5:302019-08-29T17:39:30+5:30
Prasthanam Trailer Review : फिल्म में जयेश परमार के लिखे डायलॉग्स की जितनी तारीफ की जाए कम है। फिल्म में पूरे 11 साल बाद संजय दत्त और मनीषा कोएराला एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं।

Prasthanam Trailer Review : दमदार है संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' का ट्रेलर, डायलॉग्स जीत लेंगे दिल
संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म प्रस्थानम का ट्रेलर जारी हो गया है। दमदार कैरेक्टर्स और शानदार एक्टिंग के साथ इस ट्रेलर को रिलीज किया गया है। राजनीति और पारिवारिक ड्रामा पर बेस्ड ये कहानी साल 2010 में आई तेलगु फिल्म प्रस्थानम की ऑफिशियल रीमेक है। जिसे संजय दत्त के ही होम प्रोडक्शन में बनाई जा रही है।
फिल्म का टीजर संजय दत्त के बर्थडे यानी 29 जुलाई को रिलीज किया गया था। जिसे देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया गया था कि ट्रेलर शानदार होने वाला है। ऐसा हुआ भी। संजय दत्त की प्रस्थानम का ट्रेलर काफी दमदार है।
कैसा है ट्रेलर
दो मिनट 35 सेकेंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे संजय दत्त राजनेता बनते हैं। तमाम बाहरी पॉलिटिक्स के साथ उन्हें अपने परिवार के बीच उजड़ते रिश्तों को भी संभालना होता है। परिवार के सदस्य ही एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आते हैं। संजय दत्त की प्रस्थानम का ट्रेलर देखकर आपको भी कुछ समय के लिए यह जरूर लगेगा कि ये चीजें पहले कहीं देखी हैं।
ट्रेलर में सबसे ज्यादा सटीक और दमदार जो लगा वो है वो है इसके डायलॉग्स। परफेक्ट टाइम पर परफेक्ट डायलॉग से जयेश परमार ने दिल जीत लिया। नीचे दिए कुछ डायलॉग्स इस ट्रेलर की जान कहे जा सकते हैं।
The war for the legacy with power, greed and human fallacies is about to begin! #PrassthanamTrailer out tomorrow, stay tuned...@duttsanjay@mkoirala@bindasbhidu@ChunkyThePanday@alifazal9@AmyraDastur93@satyajeet_dubey@thechahatt#DivinaaThackur@devakatta@maanayata_duttpic.twitter.com/zAv0gR0MXj
— Sanjay S Dutt Productions (@SanjaySDuttProd) August 28, 2019
पॉलिटिक्स शेर की सवारी है एक बार उतर गए तो जान से भी हाथ धो बैठोगे
मैं आपका आदमी मेरी वफादारी आपके साथ रहेगी
मैं बहुत अजीब हूं फल नहीं मिलता तो पेड़ काट देता हूं और पेड़ नहीं मिला तो जड़ काट देता हूं
जब काटने की औकात नहीं हो तो भोंकना भी नहीं चाहिए
जंग गूदे से लड़ी जाती है हथियार से नहीं
सदियों से ऐसा होता आया है अपने ही अपनों को मारते हैं बस हथियार बदल जाते हैं।
जयेश परमार के इन डायलॉग्स की जितनी तारीफ की जाए कम है। वहीं प्रस्थान फिल्म से पूरे 11 साल बाद संजय दत्त और मनीषा कोएराला एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। साल 2008 में दोनों की फिल्म महबूबा में दिखाई दिए थे। वहीं फिल्म में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अली फजल और अमायरा दस्तूर भी नजर आएंगी।
Ability or Relationships? Find out what wins this war for legacy, soon... #PrassthanamTrailer out on 29th August@mkoirala@bindasbhidu@ChunkyThePanday@alifazal9@AmyraDastur93@satyajeet_dubey@TheChahatt#DivinaaThackur@devakatta@maanayata_dutt@Sandy_Bhargavapic.twitter.com/M2oX0tFHFJ
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 27, 2019
प्रस्थानम फिल्म इस साल 20 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसी दिन सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर भी रिलीज होगी। देखना होगा कि फैंस को संजय दत्त की पॉलिटिकल नौटंकी ज्यादा पसंद आती है या सोनम कपूर की कॉमेडी।