आते ही छा गया 'साहो' का पोस्टर, फुल टू एक्शन मोड में दिखे 'बाहुबली' प्रभास

By मेघना वर्मा | Updated: May 27, 2019 17:32 IST2019-05-27T17:32:17+5:302019-05-27T17:32:17+5:30

प्रभास की साहो की टक्‍कर अक्षय कुमार की म‍िशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस से होगी। पोस्टर की बात की जाए तो इसमें प्रभास का दमदार लुक नजर आ रहा है।

prabhas movie saaho second poster release today | आते ही छा गया 'साहो' का पोस्टर, फुल टू एक्शन मोड में दिखे 'बाहुबली' प्रभास

आते ही छा गया 'साहो' का पोस्टर, फुल टू एक्शन मोड में दिखे 'बाहुबली' प्रभास

बॉलीवुड के बाहुबली प्रभास की नेक्सट फिल्म साहो का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। टीजर के बाद प्रभास की फिल्म साहो का दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म की ये झलक और प्रभास का ये लुक लोगों के बीच आते ही छा गया है। इसी फिल्म से एक्टर प्रभास बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। 

ऐसा है साहो का दूसरा पोस्टर

दूसरे पोस्टर में प्रभास बाइक पर सवार दिखाई दे रहे हैं। कान में ब्लूटूथ और आंख पर ब्लैक शेड के साथ प्रभास फुल टू एक्शन मूड में दिखाई दे रहे हैं। प्रभास ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'हे डार्लिंग्स, मेरी फिल्म साहो का दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया।'

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म का पहला पोस्टर भी कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था। इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। 15 अगस्‍त 2019 को स‍िनेमाघरों की स्‍क्रीन पर बाहुबली प्रभास फ‍िल्‍म साहो के साथ हाजिर होने जा रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था जो 15 अगस्त को खत्म होने वाला है।

प्रभास की साहो की टक्‍कर अक्षय कुमार की म‍िशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस से होगी। पोस्टर की बात की जाए तो इसमें प्रभास का दमदार लुक नजर आ रहा है। प्रभास की आंखो में चश्मा नजर आ रहा है। इस पोस्टर को खुद एक्टर ने इंस्टग्राम पर शेयर किया है। पोस्टर से साफ हो गया है कि फिल्म में प्रभास से दमदार तेवर देखने को मिलने वाले हैं। 

Web Title: prabhas movie saaho second poster release today

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Prabhasप्रभास