Saaho Box Office Collection Day 1: प्रभास की साहो ने पहले दिन की जबरदस्त कमाई, जानें कलेक्शन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 31, 2019 12:22 IST2019-08-31T10:15:01+5:302019-08-31T12:22:39+5:30

Saaho Movie Box office Collection day 1(साहो मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे १ ): 130 अगस्त को प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई कर ली है।

prabhas film saaho box office collection day 1 | Saaho Box Office Collection Day 1: प्रभास की साहो ने पहले दिन की जबरदस्त कमाई, जानें कलेक्शन

Saaho Box Office Collection Day 1: प्रभास की साहो ने पहले दिन की जबरदस्त कमाई, जानें कलेक्शन

Highlightsप्रभास  और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म साहो फाइनली फैंस के सामने पेश कर दी गई है।ये फिल्म प्रभास और श्रद्धा दोनों के लिए बेहद है।

प्रभास  और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म साहो फाइनली फैंस के सामने पेश कर दी गई है। ये फिल्म प्रभास और श्रद्धा दोनों के लिए बेहद है। इस फिल्म से प्रभास बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वहीं इसके साथ श्रद्धा दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रख रही हैं क्योंकि इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन हिंदी में 24 करोड़ से ऊपर कमाई की है। ये कमाई केवल हिंदी की है। प्रभास की फिल्म साहो का फैंस के बीच खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। मिलेजुले रिव्यू के बाद भी फिल्म ने शानदार कमाई पहले दिन कर ली है।

फिल्म ने खासकर मुंबई गुजरात नें शानदार कमाई की है।फिल्म में प्रभास के जबरदस्त एक्शव सीन है। कुछ भी है प्रभास और श्रद्धा की जोड़ी ने पहले दिन अपना जलवा बिखेर दिया है। 


साहो की कहानी

जैसा कि फिल्म के ट्रेलर से ही पता चलता है कि 'साहो' में प्रभास का किरदार ही विलन के सारे साम्राज्य को खत्म करता है। फिल्म की कहानी मुंबई के इर्द गिर्द शुरू होती है। ये चोर पुलिस की कहानी है जिसमें अंडरवर्ल्ड कनेक्श को भा पेश किया गया है।फिल्म में चोर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस अपने बेस्ट पुलिस ऑफीसर को उनके पीछे लगाती है। खास बात है कि फिल्म श्रद्धा और प्रभास पुलिस ऑफीसर के रोल में हैं। एक ब्लैक बॉक्स की तलाश है जिसमें है सभी के किस्मत की चाभी। इसके बाद कहानी कई शहरों से घूमते हुए कनेक्ट होती जाती है। 
 

English summary :
Prabhas and Shraddha Kapoor starer movie Saaho Box Office Collection Day 1: According to Box Office India, the film has earned 24 crores in Hindi language on the first day. This earning is only in Hindi. There is a lot of craze among the fans of Prabhas's film Saaho. Even after the mixed review


Web Title: prabhas film saaho box office collection day 1

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे