कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ी: जावेद अख्तर के मानहानि केस की जांच करने के निर्देश, 16 जनवरी तक पुलिस सौंपेगी रिपोर्ट

By स्वाति सिंह | Published: December 19, 2020 08:17 PM2020-12-19T20:17:34+5:302020-12-19T20:21:59+5:30

पिछले ही महीने जावेद अख्तर ने अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के पास कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कंगना ने कई टीवी इंटरव्यू में मानहानि करने वाले विवादित बयान दिए थे।

Police probe ordered into Javed Akhtar defamation case against Kangana Ranaut | कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ी: जावेद अख्तर के मानहानि केस की जांच करने के निर्देश, 16 जनवरी तक पुलिस सौंपेगी रिपोर्ट

जावेद अख्तर ने अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के पास कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी।

Highlightsकंगना रनौत बॉलिवुड के कई लोगों के ऊपर तीखी बयानबाजी को लेकर चर्चा में है।जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करा दिया था। मुंबई की एक कोर्ट ने पुलिस को इसकी जांच करने के निर्देश देते हुए 16 जनवरी तक रिपोर्ट देने को कहा है।

मुंबई: कंगना रनौत बॉलिवुड के कई लोगों के ऊपर तीखी बयानबाजी को लेकर चर्चा में है। हाल ही में उनमें से एक गीतकार-लेखक जावेद अख्तर भी शामिल हुए हैं। दरअसल, जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करा दिया था। इसके बाद शनिवार को मुंबई की एक कोर्ट ने पुलिस को इसकी जांच करने के निर्देश देते हुए 16 जनवरी तक रिपोर्ट देने को कहा है।

पिछले महीने ही जावेद अख्तर ने अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के पास कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कंगना ने कई टीवी इंटरव्यू में मानहानि करने वाले विवादित बयान दिए थे। कंगना के इन बयानों पर जावेद अख्तर ने सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद शनिवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जूहू पुलिस को मामले की जांच करने के निर्देश देते हुए 16 जनवरी तक रिपोर्ट जमा करने को कहा है।

कोर्ट में जावेद अख्तर की तरफ से कंगना द्वारा बोले गए उस पार्ट की रिकॉर्डिंग भी सुनाई गई जो वे जावेद के बारे में बोल रही थीं। रिकॉर्डिंग के साथ एडवोकेट निरंजन ने ये भी बताया कि किस तरह से कंगना के इस बयान ने दुनियाभर में जावेद अख्तर की छवि को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की है। 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवुड में गुटबंदी का आरोप लगाते हुए कंगना रनौत ने जावेद अख्तर का भी नाम लिया था। कंगना ने कहा था कि पूर्व में रितिक रोशन के खिलाफ बयान नहीं देने के लिए जावेद अख्तर ने उन्हें धमकाया था। 
 

Web Title: Police probe ordered into Javed Akhtar defamation case against Kangana Ranaut

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे