कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज हुआ पुलिस केस, एक्ट्रेस ने बहन रंगोली चंदेल का वीडियो के जरिए किया था सपोर्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 24, 2020 11:14 IST2020-04-24T10:50:28+5:302020-04-24T11:14:01+5:30

कंगना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके लिखा है कि परसो मेरी बहन रंगोली ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने खासतौर पर कहा था जो लोग डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं, उनको गोली मार देनी चाहिए।

police case against kangana ranaut over her video | कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज हुआ पुलिस केस, एक्ट्रेस ने बहन रंगोली चंदेल का वीडियो के जरिए किया था सपोर्ट

फाइल फोटो

Highlightsकंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैंरंगोली हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखती हैं

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रंगोली हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखती हैं। रंगोली कई बार कंगना का पक्ष लेते हुए बड़े बड़े सेलेब्स को भी आड़े हाथों लेती रहती हैं। हाल ही में विवादित टिप्पणी करने के बाद रंगोली की ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है। ऐसे में अब कंगना ने वीडियो शेयर करके बहन का पक्ष लिया था।

लेकिन अब बहन का पक्ष लेना खुद कंगना को महंगा पड़ता नजर आ रहा है। हिंदुस्तान की खबर के अनुसार कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस केस वकीस अली कासिफ खान ने दर्ज करवाया है। मुंबई स्थित वकील का कहना है कि एक बहन ने जहां नफरत फैलाई, वहीं, दूसरी बहन ने उनका सपोर्ट किया, यह जानते हुए भी कि दुनियाभर में उनकी आलोचना हो रही है और ट्विटर अकाउंट तक सस्पेंड कर दिया गया है। 

दर्ज कराए गए पुलिस केस में एक्ट्रेस और उनकी बहन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने गलत तरीके से अपने स्टारडम, फैनबेस, पैसे, नाम, पावर का इस्तेमाल कर हैट को बढ़ावा दिया है। और केवल अपने पर्सनल फायदे को देखा है। फिलहाल इस पर कंगना की ओर से कोई बयान नहीं आया है देखना होगा कि एक्ट्रेस इस पर क्या बोलती हैं।

कंगना ने वीडियो में क्या कहा

कंगना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके लिखा है कि परसो मेरी बहन रंगोली ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने खासतौर पर कहा था जो लोग डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं, उनको गोली मार देनी चाहिए। लेकिन फरा अली खान जो सुजैन खान की बहन हैं और डायरेक्टर रीमा काटकी जी ने उन्होंने झूठा दावा किया है, रंगोली ने मुस्लिम समुदाय को के लिए कहा है, लेकिन अगर ऐसा कुछ भी कहा है तो मैं और रंगोली सामने से आकर माफी मांगेंगे।

कंगना ने कहा है कि क्या वो यह कहना चाहती हैं कि हर मुस्लिम आतंकवादी है लेकिन हमारा ये मानना नहीं है, हर मुस्लिम डॉक्टर्स, पुलिसकर्मियों को अटैक कर रहे हैं। मैं केंद्र  सरकार से अपील करना चाहूंगी कि जो ट्विटर जैसे प्लेटफार्म जो कि यहां का खाते हैं और हमारी की कश्ती में छेद कर रहे हैं।

यहां प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को आतंकवादी कह सकते हैं। आरएसएस जो दिन रात लोगों को सेवा में लगा है उनकी सेवा कर सकते हैं। लेकिन आप आतंकवादियों को आतंकवादी नहीं कह सकते हैं। इन प्लेटफार्मस का दाना पानी बंद होना चाहिए। मुझे पता है देश अभी और चीजों से जूझ रहा है, मैं बबीता फोगात जी का वीडियो देखा जिस तरह से उनको हैरस किया जा रहा फिर से मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं जो भी राष्ट्रवाद के लिए आवाज उठाता है उसको इसी तरह से शोषित किया जाता  है।

उसकी नौकरी छीन ली जाती है उसका खून कर दिया जाता है। आज अगर बबीता जी को कुछ होता है तो कभी भी कोई दूसरी राष्ट्रवादी आवाज नहीं उठेगी। बबीता जी को सुरक्षा प्रदान की जाए। इसी के साथ हैप्पी लॉकडाउन

English summary :
Kangna shared her sister's video for supporting her. But According to the news of Hindustan, the police case against Kangana Ranaut has been filed by lawyer Ali Kashif Khan. Mumbai-based lawyer says that while one sister spread hatred, another sister supported her.


Web Title: police case against kangana ranaut over her video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे