असल हीरो की तरह से मदद कर रहे हैं सोनू सूद, शख्स बोला 'ईस्ट यूपी में कहीं भी छोड़ दो', तो एक्टर का आया जवाब- नंबर भेजो...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 23, 2020 16:57 IST2020-05-23T16:57:14+5:302020-05-23T16:57:14+5:30
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) से शख्स ने लगाई मदद की गुहार, तो एक्टर का यूं आया रिएक्शन

लोगों की जमकर मदद कर रहे हैं सोनू सूद (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस का कहर इन दिनों देश ही नहीं विदेश में भी देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में इस वायरस से लोगों की जान जा रही है।कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर वर्ग हुआ है। खासतौर पर प्रवासी मजदूरों को पिछले कुछ दिनों में कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ा है। ऐसे में सरकार ने उन्हें घर भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू जरूर कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद मजदूरों का बड़ा तबका इस सेवा से वंचिंत दिखाई पड़ता है।
कई लोग मजबूरी में अपने राज्य जाने के लिए जान जोखिम में डालकर पैदल ही निकल गए हैं। ऐसे में इस तरह के लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आगे आए हैं। सोनू लगातार अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं। ट्विटर के जरिए भी लोग सोनू सूद (Sonu Sood Twitter) से मदद मांग रहे हैं।
हाल ही में एक शख्स ने एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) से मदद की गुहार लगाते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ईस्ट यूपी में कहीं भी भेज दो सर, वहां से पैदल चले जाएंगे अपने गांव सर। शख्स के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, "पैदल क्यों जाओगे दोस्त?? नम्बर भेजो। एक्टर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पैदल क्यों जाओगे दोस्त?? नम्बर भेजो। https://t.co/48vflmw4DA
— sonu sood (@SonuSood) May 22, 2020
सोनू कर रहे मदद
हाल ही में मुंबई शहर के ठाणे में लॉकडाउन के बीच फंसे एक छात्र ने सोनू सूद से सोशल मीडिया पर अपनी मजबूरी बताई। छात्र ने लिखा, "सोनू सूद सर मैं एक छात्र हूं और ठाणे में फंसा हुआ हैं। मेरी कोई मदद नहीं कर रहा। मेरी मां बहुत बीमार है और वह मेरे लिए काफी चिंतित है। मुझे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जाना है। आप ही मेरी आखिरी उम्मीद हो। कृप्या मेरी मदद करें सर।"
उस वक्त सोनू सूद ने छात्र के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "अपनी मां से कहो कि वह जल्द ही तुम्हें देखेंगी।" सोनू ने महाराष्ट्र के ठाणे से गुलबर्गा के लिए कुछ दिन पहले ही बसों को भेजा था। इस दौरान सोनू खुद इन मजदूरों को विदा करते नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने रास्ते में इनको खाने-पीने का सामन भी दिया, जिससे इन्हें रास्ते में परेशानी न हो।