पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, वीडियो शेयर करके फैंस से की ये खास अपील

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 8, 2020 13:24 IST2020-07-08T13:19:02+5:302020-07-08T13:24:34+5:30

Payal Rohatgi Twitter Account Suspend: पायल रोहतगी ने अपने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर ट्विटर का एक स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया है। पायल ने बताया है कि उनका अकाउंट सस्पेंड हो चुका है...

payal rohatgi twitter account suspended | पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, वीडियो शेयर करके फैंस से की ये खास अपील

पायल रोहतगी ने वीडियो शेयर करके फैंस से की अपील (फाइल फोटो)

Highlightsअब पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि नियमों का उल्लंघन करने की वजह से पायल का अकाउंट सस्पेंड हुआ है।


पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को अक्सर विवादों को आमंत्रित करते और अपने तरीके से बात को पेश करने के लिए जाना जाता है। अभिनेत्री आए दिन ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर चौंकाने वाले बयान देती रहती हैं। लेकिन खबर के अनुसार पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।  इसका कारण नियमों का उल्लंघन करना बताया जा रहा है। 

पायल रोहतगी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और उनके कॉन्ट्रोवर्शियल पोस्ट को लेकर लोग उन्हें क्रिटिसाइज भी करते हैं। पायल रोहतगी ने अपने फैन्स को इंस्टाग्राम पर ये जानकारी दी है। एक्ट्रेस ट्विटर का स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया है और बताया कि उनका ट्विटर सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा पायल रोहतगी ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसके जरिए उन्होंने अपने फैन्स से इसे रिस्टोर कराने के लिए मदद मांगी।

पायल वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। पायल को कोई ईमेल मिला है और ना ही इसके पीछे का कारण बताया गया है। ऐसे में पायल ने अपने फैंस से मदद की गुहार लगाई है और इसका कारण जानने की बात कही है। 


एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने  कहा है कि मैं अपने ट्वीट में किसी तरह की गाली-गलौंच नहीं करती हूं सिर्फ फैक्ट्स की बात करती हैं। मेरी इसी बात को बहुत ही गलत तरीके से प्रोजेक्ट किया जा रहा है। प्लीज आप लोग ट्विटर को मेरा अकाउंट रिस्टोर करने के लिए कहें नहीं तो मैं आपसे बात नहीं कर पाऊंगी।


 

Web Title: payal rohatgi twitter account suspended

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे