पायल रोहतगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोसाइटी चेयरमैन संग झगड़ा और जान से मारने की धमकी का आरोप

By अनिल शर्मा | Updated: June 25, 2021 15:13 IST2021-06-25T14:48:26+5:302021-06-25T15:13:26+5:30

पायल को चेयरमैन की शिकायत का बाद गिरफ्तार किया गया है।पायल पर आरोप है कि वो सोसाइ टी की मेंबर न होने के बाद भी 20 जून को उसकी मीटिंग में घुस आईं और उन्होंने चेयरमैन समेत कई लोगों से जमकर झगड़ा और गाली गलौज की।

Payal Rohatgi arrested accused of quarreling with society chairman and threatening to kill | पायल रोहतगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोसाइटी चेयरमैन संग झगड़ा और जान से मारने की धमकी का आरोप

पायल रोहतगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोसाइटी चेयरमैन संग झगड़ा और जान से मारने की धमकी का आरोप

Highlightsपायल को चेयरमैन की शिकायत का बाद गिरफ्तार किया गया हैपायल पर आरोप है कि उन्हें अपनी सोसाइटी मैनेजर के साथ झगड़ा कीसोसाइटी की मीटिंग में गाली-गलौज की और मैनेजर को जान से मारने की धमकी भी दी

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पायल पर आरोप है कि उन्हें अपनी सोसाइटी मैनेजर के साथ झगड़ा, गाली-गलौज  की और जान से मारने की धमकी भी दी।

पायल को चेयरमैन की शिकायत का बाद गिरफ्तार किया गया है।पायल पर आरोप है कि वो सोसाइ टी की मेंबर न होने के बाद भी 20 जून को उसकी मीटिंग में घुस आईं और उन्होंने चेयरमैन समेत कई लोगों से जमकर झगड़ा और गाली गलौज की। एक्ट्रेस पर आरोप ये भी है कि उन्होंने बच्चों के खेलने को लेकर भी बिल्डिंग के लोगों से झगड़ा किया है।

हाल ही में पायल रोहतगी ने इससे जुड़ा एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया था। उन्होंने सोसाइटी को लेकर कई आरोप लगाए थे। पायल ने कहा था कि बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर पानी लीकेज की समस्या है। इस बात को वह कई बार कहीं। इसके साथ ही उन्होंने मैनेजर पर भी सही से बात नहीं करने का आरोप लगाया था। 

पायल के पति संग्राम सिंह मुम्बई से अहमदाबाद की फ्लाइट में हैं और कुछ ही देर में अहमदाबाद लैंड करेंगे जहां से वो पुलिस स्टेशन जाएंगे। एबीपी न्यूज के मुताबिक संग्राम ने कहा कि सोसाइटी को पायल  द्वारा घर के अंदर और बिल्डिंग के परिसर में किसी भी तरह के वीडियो को बनाने को लेकर आपत्ति थी और वो ऐसा करने से बार-बार उन्हें रोकते और टोकते थे।

Web Title: Payal Rohatgi arrested accused of quarreling with society chairman and threatening to kill

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे