'आज मैं जब शहनाज को देखती हूं तो रूह कांप जाती है', सिद्धार्थ के निधन के बाद बोलीं पवित्रा- दोनों के बीच पति-पत्नी जैसा रिश्ता था
By अनिल शर्मा | Published: September 6, 2021 08:47 AM2021-09-06T08:47:32+5:302021-09-06T08:55:56+5:30
अपने एक हालिया साक्षात्कार में शहनाज का जिक्र करते हुए पवित्रा ने कहा, आज जब मैं शहनाज को देखती हूं तो रूह कांप जाती है। इन दोनों के बीच पति-पत्नी जैसा रिश्ता है, उस रिश्ते के लिए लोग सपने देखते हैं।
मुंबईः सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद हर कोई उनकी मां और शहनाज को लेकर चिंतित है। खासकर शहनाज गिल की हालत लोगों से देखी नहीं जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर शहनाज के वायरल कुछ वीडियो को देख उनके फैंस भी व्यथित हैं। इसी बीच टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस में उनकी प्रतिद्वंदी रहीं पवित्रा पुनिया ने भी शहनाज के प्रति अपना दुख व्यक्त किया है।
टीवी अभिनेत्री पवित्रा पुनिया ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर दुख जताते हुए कहा है, आज मैं जब शहनाज़ गिल को देखती हूं तो रूह कांप जाती है...लोग उनके जैसा पवित्र बंधन का सपना देखते हैं।" उन्होंने कहा, (दोनों के बीच) ये रिश्ता पति पत्नी से कम नहीं था...रोमियो-जूलियट और सोहनी महिवाल के बाद लोग...सिद्धार्थ और शहनाज़ को याद रखेंगे।
पवित्रा पुनिया ने आगे कहा, वो (शहनाज) अब तक सिद्धार्थ को खोने के दर्द से जूझ रही हैं। पवित्रा ने सिद्धार्थ पर गर्व होने की भी बात कही। उनकी उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ अगले कुछ सालों में वो सबकुछ पा सकते थे जिसकी उन्होंने कल्पना की थी।
अपने एक हालिया साक्षात्कार में शहनाज का जिक्र करते हुए पवित्रा ने कहा, आज जब मैं शहनाज को देखती हूं तो रूह कांप जाती है। इन दोनों के बीच पति-पत्नी जैसा रिश्ता है, उस रिश्ते के लिए लोग सपने देखते हैं। मैं नहीं कहूंगी कि ये दोस्ती थी या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड। उन्होंने कहा कि सोनी-महिवाल, रोमियो-जूलियट के बाद लोद सिद्धार्थ-शहनाज को याद करेंगे।