दिग्गज अभिनेता और भाजपा सांसद परेश रावल ने अपनी पहली व्यावसायिक हिट 'नाम' के लिए लेखक सलीम खान और 'टाइगर जिंदा है' जैसी बड़ी हिट फिल्म के लिए उनके बेटे सुपरस्टार सलमान खान को श्रेय दिया है।
परेश रावल, अली अब्बास जफर निर्देशित 'टाइगर जिंदा है' में अहम भूमिका में नजर आए थे। उन्होंने फिल्म में फिरदौज नाम के अंडरवल्र्ड एजेंट की भूमिका निभाई थी।
परेश ने गुरुवार रात ट्वीट कर कहा, "पिता सलीम खान साहब ने मुझे मेरे करियर की पहली व्यवसायिक हिट ('नाम') दी और बेटे सलमान खान ने मुझे अब तक की सबसे बड़ी हिट ('टाइगर जिंदा है') दी। जबकि सलमान ने भी परेश की तारीफ को स्वीकार करके ही शुक्रिया कहा है।
यशराज फिल्मस द्वारा निर्मित 'टाइगर जिंदा है' में कैटरीना कैफ भी प्रमुख भूमिका हैं। फिल्म की कमाई 300 करोड़ रुपये के पार चली गई है।