"लड़कीवाले बनना चाहते हैं शादी में कब आना है", पैपराजी के सवालों पर परिणीति चोपड़ा ने दिया मजेदार जवाब, बोलीं- तुम लोग पागल..."

By अंजली चौहान | Updated: April 25, 2023 15:11 IST2023-04-25T15:09:42+5:302023-04-25T15:11:39+5:30

काफी समय से राघव चड्ढा और परिणीति के बीच डेटिंग की अफवाह के बाद एक्ट्रेस के हाथ में अगूंठी देखने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है और बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

Paparazzi asked Parineeti Chopra when to come to the wedding The actress said You people are crazy | "लड़कीवाले बनना चाहते हैं शादी में कब आना है", पैपराजी के सवालों पर परिणीति चोपड़ा ने दिया मजेदार जवाब, बोलीं- तुम लोग पागल..."

फाइल फोटो

Highlightsपरिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैंपैपराजी द्वारा शादी की तारीख जानने पर शरमाई परिणीति

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और 'आप' सांसद राघव चड्ढा के बीच रिश्ते की खबरों को लेकर मीडिया में रोजाना कुछ न कुछ खबर सुर्खियों में बनी ही रहती है।

दोनों के डेटिंग की अफवाह जंगल में आग की तरह फैल गई है और अब इनकी शादी को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। इस बीच एक्ट्रेस परिणीति का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है। एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को देख पैपराजी ने उनसे उनकी शादी के बारे में पूछने की उत्सुकता दिखाई और एक्ट्रेस के सवाल कर डाले। इस दौरान शर्माती हुई परिणीति ने पैपराजी को हंसते हुए दिलचस्प जवाब दिया।

दरअसल, काफी समय से राघव चड्ढा और परिणीति के बीच डेटिंग की अफवाह के बाद एक्ट्रेस के हाथ में अगूंठी देखने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है और बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

हालांकि इन खबरों की पुष्टि न तो आप सांसद की तरफ से की गई है और न ही परिणीति की तरफ से लेकिन परिणीति से मजाक करते हुए 24 अप्रैल को पैपराजी ने अनोखा सवाल किया।

एयरपोर्ट पर पैपराजी ने एक्ट्रेस से पूछा की शादी कब है? इस सवाल पर एक्ट्रेस शरमा गई। इसके बाद पैपराजी से फिर सवाल किया कि शादी कब है क्योंकि वह शादी में लड़कीवाले बनकर आना चाहते हैं। इस सवाल पर परिणीति मुस्काई और उन्होंने कहा, "तुम लोग पागल हो चुके हो।" 

परिणीति चोपड़ा का ये मजेदार जवाब अब खूब वायरल हो रहा है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस कपल ने रोका कर लिया है। यह एक निजी समारोह था जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शामिल हुए थे।

बताया जा रहा है कि दोनों के पास अपने-अपने काम की वजह से अक्टूबर में शादी करने की संभावना है। इससे पहले परिणीति और राघव को एक साथ कई बार अलग-अलग जगह देखा गया है।

जिसके बाद से उनके रिश्ते की खबर मीडिया में छाई हुई है। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट से लेकर डिनर डेट तक साथ देखा गया है।  

Web Title: Paparazzi asked Parineeti Chopra when to come to the wedding The actress said You people are crazy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे