पालघर में साधुओं की पीट- पीटकर हुई हत्या पर भड़कीं रवीना टंडन, कहा-पुलिस वहां क्या कर रही थी?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 21, 2020 07:58 IST2020-04-21T07:58:37+5:302020-04-21T07:58:37+5:30

रवीना ने ट्वीट करके अपनी बात रखी है। रवीना सोशल मीडिया पर आजकल काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों बेवाकी से हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखती नजर आती हैं

palghar mob lynching incident case raveena tondaon | पालघर में साधुओं की पीट- पीटकर हुई हत्या पर भड़कीं रवीना टंडन, कहा-पुलिस वहां क्या कर रही थी?

फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटना से पूरा देश आक्रोश में हैसोशल मीडिया पर लोग लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटना से पूरा देश आक्रोश में है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। बॉलीवुड सितारे भी इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं।  जावेद अख्तर और अनुपम खेर जैसे बड़े सितारे इस घटना की निंदा कर चुके हैं। अब अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी पालघर की घटना पर अपना रिएक्शन दिया है।

रवीना ने ट्वीट करके अपनी बात रखी है। रवीना सोशल  मीडिया पर आजकल काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों बेवाकी से हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखती नजर आती हैं। ऐसे में अब साधुओं की हत्या पर रवीना ने अपनी बात रखी है।

इस घटना से रवीना टंडन बहुत आहत हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रवीना ने लिखा है, 'टीवी पर बुर्जुग साधु की हत्या के दृश्य बहुत परेशान कर देने वाले हैं। शक के आधार पर, उन्हें निर्दयता से पीट-पीटकर मार डाला गया। ये बहुत बहुत परेशान करने वाला है। पुलिस वहां क्या कर रही थी? वो बस चले गए थे?'


रवीना टंडन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।रवीना के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग तरह तरह से इस पर अपनी बात पेश कर रहे हैं।

रवीना करियर

नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन अपने जमाने की मशहूर अदाकारा थीं।  साल 1995 में वह फिल्म जमाना-दीवाना में सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख़ संग रोमांस करती हुई नजर आई। लेकिन यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर नही  खीच पायी। जिसके चलते फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद वह कई सफल फिल्मों में बेहतरीन भूमिका निभाती हुई नजर आई।

  हालांकि बाद में उन्होंने किसी कारण से हिंदी फिल्मों से ब्रेक ले लिया और कई फिल्मो के प्रस्तावो को ठुकरा दिया जो फ़िल्में बाद में ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। साल 1996 में वह एक बार फिर खिलाडी अक्षय कुमार के संग फिल्म खिलाड़ियोँ का खिलाडी में नजर आई।  यह फिल्म उस साल की हिट फिल्म में शुमार हुई।

Web Title: palghar mob lynching incident case raveena tondaon

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे