पालघर में साधुओं की पीट- पीटकर हुई हत्या पर भड़कीं रवीना टंडन, कहा-पुलिस वहां क्या कर रही थी?
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 21, 2020 07:58 IST2020-04-21T07:58:37+5:302020-04-21T07:58:37+5:30
रवीना ने ट्वीट करके अपनी बात रखी है। रवीना सोशल मीडिया पर आजकल काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों बेवाकी से हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखती नजर आती हैं

फाइल फोटो
महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटना से पूरा देश आक्रोश में है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। बॉलीवुड सितारे भी इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं। जावेद अख्तर और अनुपम खेर जैसे बड़े सितारे इस घटना की निंदा कर चुके हैं। अब अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी पालघर की घटना पर अपना रिएक्शन दिया है।
रवीना ने ट्वीट करके अपनी बात रखी है। रवीना सोशल मीडिया पर आजकल काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों बेवाकी से हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखती नजर आती हैं। ऐसे में अब साधुओं की हत्या पर रवीना ने अपनी बात रखी है।
इस घटना से रवीना टंडन बहुत आहत हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रवीना ने लिखा है, 'टीवी पर बुर्जुग साधु की हत्या के दृश्य बहुत परेशान कर देने वाले हैं। शक के आधार पर, उन्हें निर्दयता से पीट-पीटकर मार डाला गया। ये बहुत बहुत परेशान करने वाला है। पुलिस वहां क्या कर रही थी? वो बस चले गए थे?'
Visuals of the elderly sadhu being beaten flashing on tv, very very disturbing. Merely on suspicion , they were mercilessly beaten to death. Very very disturbing . What were the cops doing? They just walked away!!???? https://t.co/0voICeHSvp
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 20, 2020
रवीना टंडन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।रवीना के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग तरह तरह से इस पर अपनी बात पेश कर रहे हैं।
रवीना करियर
नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन अपने जमाने की मशहूर अदाकारा थीं। साल 1995 में वह फिल्म जमाना-दीवाना में सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख़ संग रोमांस करती हुई नजर आई। लेकिन यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर नही खीच पायी। जिसके चलते फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद वह कई सफल फिल्मों में बेहतरीन भूमिका निभाती हुई नजर आई।
हालांकि बाद में उन्होंने किसी कारण से हिंदी फिल्मों से ब्रेक ले लिया और कई फिल्मो के प्रस्तावो को ठुकरा दिया जो फ़िल्में बाद में ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। साल 1996 में वह एक बार फिर खिलाडी अक्षय कुमार के संग फिल्म खिलाड़ियोँ का खिलाडी में नजर आई। यह फिल्म उस साल की हिट फिल्म में शुमार हुई।