अनुच्छेद 370 को लेकर पाकिस्तान इन दिनों बौखलाया हुआ है। ऐसे में बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों के स्तर को कम और द्विपक्षीय व्यापार निलंबित कर दिया है।
ऐसे में पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने इस पर अपना पक्ष रखा है। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर उन्होंने अपनी बात एनआई से बात करते हुए रखी है।
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है और हमें इस पर कुछ भी फैसला लेने का अधिकार है। पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का कोई मतलब नहीं है।
पाकिस्तान ने किया ऐलान
पाकिस्तान भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेगा और कश्मीर पर भारत की कार्रवाई को लेकर सुरक्षा परिषद सहित संयुक्त राष्ट्र के समक्ष इस मुद्दे को उठाएगा। पाक ने भारतीय राजदूत को निष्कासित किया, द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने का भी ऐलान पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर बुधवार भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित करने और परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसी भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को निलंबित करने का ऐलान किया।