PAK में रिलीज नहीं होगी अनुष्का की फिल्म 'परी', मुस्लिम विरोधी भावनाएं भड़काने का लगा आरोप

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 3, 2018 10:04 AM2018-03-03T10:04:10+5:302018-03-03T12:00:59+5:30

अनुष्का शर्मा की फिल्म परी बड़े पर्दे पर 2 मार्च को रिलीज हो गई है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों से प्यार पाना शुरू कर दिया है।

pakistan bans anushka sharma film pari and censor board says it promotes non islamic values & anti muslim sentiments | PAK में रिलीज नहीं होगी अनुष्का की फिल्म 'परी', मुस्लिम विरोधी भावनाएं भड़काने का लगा आरोप

PAK में रिलीज नहीं होगी अनुष्का की फिल्म 'परी', मुस्लिम विरोधी भावनाएं भड़काने का लगा आरोप

मुंबई(3 मार्च):  अनुष्का शर्मा की फिल्म परी बड़े पर्दे पर 2 मार्च को रिलीज हो गई है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों से प्यार पाना शुरू कर दिया है। लेकिन फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है।

खबर के अनुसार पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर रोक लगाते हुए कहा है कि फिल्म में गैर-इस्लामी मूल्यों और मुस्लिम विरोधी भावनाओं को बढ़ावा दिया गया है। फिल्म में काला जादू को बढ़ावा दिया गया है। वहीं, जियो न्यूज के मुताबिक पाक सेंसर बोर्ड ने फिल्म बैन इस कारण से लगाया है क्योंकि इस फिल्म के अंदर आपत्तिजनक सीन को दिखाया गया है साथ ही कुरान की कुछ आयतों का भी इस्तेमाल काला जादू के लिए किया गया है।

होली से एक दिन पहले अनुष्का ने फिल्म 'परी' का नया टीजर किया रिलीज, देखें तस्वीरें

कहा गया है कि फिल्म में न केवल हिन्दू मंत्रों के साथ कुरान की आयतों को मिलाया गया, बल्कि इसमें मुस्लिमों को नकारात्मक तरीके से भी दिखाया गया है जैसा कि काला जादू करने के लिए कुरान की आयतों का इस्तेमाल दिखाया गया है। पाक की ओर से ये भी कहा गया है कि फिल्म काले जादू को दिखाती है जो पूरी तरह से गलत है। फिल्म पूरी तरह से  इस्लामी मूल्यों के खिलाफ हैं।

वहीं,  पाक के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के चेयरमैन चौधरी एजाज कामरा ने सेंसर बोर्ड के फैसले के सही बताते हुए कहा है कि कोई भी फिल्म जो हमारी संस्कृति और इस्लामिक इतिहास के खिलाफ जाती है, ऐसे में फिल्म को पाक में बैन करना चाहिए। वहीं, ‘परी’ अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनने वाली तीसरी फिल्म है। पिछले महीने पाकिस्तान में अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ बैन कर दी गई थी। 

Web Title: pakistan bans anushka sharma film pari and censor board says it promotes non islamic values & anti muslim sentiments

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे