पाकिस्तानी सेना प्रवक्ता की शाहरुख खान को नसीहत, कहा- कश्मीर में हो रहे अत्याचार पर बोलना चाहिए

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 26, 2019 12:38 IST2019-08-26T12:38:08+5:302019-08-26T12:38:08+5:30

शाहरुख खान एक ऐसे एक्टर हैं जो हमेशा ही विवादों से दूर रहते हैं। लेकिन पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने शाहरुख खान पर निशाना साधा है।

Pak Army's chief spokesperson Asif Ghafoor lambasts SRK over Netflix espionage drama Bard of Blood | पाकिस्तानी सेना प्रवक्ता की शाहरुख खान को नसीहत, कहा- कश्मीर में हो रहे अत्याचार पर बोलना चाहिए

पाकिस्तानी सेना प्रवक्ता की शाहरुख खान को नसीहत, कहा- कश्मीर में हो रहे अत्याचार पर बोलना चाहिए

Highlightsबार्ड ऑफ ब्लड एक किताब पर आधारित है, ये किताब भी इसी नाम से है। इस किताब को युवा भारतीय लेखक बिलाल सिद्दीकी ने लिखा है।

शाहरुख खान इन दिनों पाकिस्तान के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में शाहरुख की प्रोडक्शन हाउस कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की एक वेबसीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसको किंग खान ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है। ऐसे में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने शाहरुख खान पर निशाना साधा है।

आसिफ गफूर ने शाहरुख को अपने सुर बदने की नसीहत दी है। दरअसल  आसिफ ने हाल ही में एक ट्वीट किया है। ट्वीट करके उन्होंने लिखा है कि  शाहरुख आप बॉलीवुड सिंड्रोम में हैं। असलियत जानने के लिए रॉ के जासूस कुलभूषण जाधव, विंग कमांडर अभिनंदन और 27 फरवरी 2019 को देखें। बल्कि आपको भारत द्वारा अधिकृत कश्मीर में अत्याचारों के खिलाफ बोलना चाहिए, जो आरएसएस के नाजीवादी हिन्दुत्व के कारण बढ़ रहा है।

वेबसीरीज की कहानी एक किताब पर आधारित है। बार्ड ऑफ ब्लड की कहानी जाबांस भारतीय जासूसों पर आधारित है। जो  पाकिस्तान में भारतीय मिशन को अंजाम देने जाते हैं।  कहा जा रहा है कि इस वेबसीरीज में पाकिस्तान को लेकर कई खुलासे भी किए गए हैं।

बार्ड ऑफ ब्लड एक किताब पर आधारित है, ये किताब भी इसी नाम से है। जो 2015 में पब्लिस हुई थी। इस किताब को युवा भारतीय लेखक बिलाल सिद्दीकी ने लिखा है। फिहलाह गफूर के ट्वीट का शाहरुख ने कोई जवाब नहीं दिया है।

Web Title: Pak Army's chief spokesperson Asif Ghafoor lambasts SRK over Netflix espionage drama Bard of Blood

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे