नहीं थम रहा 'पद्मावत' पर विवाद, SC पहुंची राजस्‍थान और MP सरकार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 22, 2018 12:30 PM2018-01-22T12:30:13+5:302018-01-22T12:31:24+5:30

सुप्रीम कोर्ट मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार द्वारा विवादित फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग के लिए दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा।

padmaavat supreme court will here on tuesday on review petition filled by rajasthan and mp government | नहीं थम रहा 'पद्मावत' पर विवाद, SC पहुंची राजस्‍थान और MP सरकार

नहीं थम रहा 'पद्मावत' पर विवाद, SC पहुंची राजस्‍थान और MP सरकार

पद्मावत का विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं रहा है। फिल्म को लेकर राजपूत संगठन कड़ा विरोध जता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बैन लगाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार द्वारा विवादित फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग के लिए दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। 

मध्य प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में फिल्म 'पद्मावत' के संबंध आज याचिका दायर की थी और साथ ही पूर्व के फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था।  मध्य प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव के अनुसार, "सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने पुर्नविचार याचिका स्वीकार करते हुए कहा कि इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई की जाएगी।" 

दोनों राज्यों के वकीलों ने अदालत के 18 जनवरी के फैसले के संदर्भ में संशोधन/स्पष्टीकरण की मांग करते हुए मामले की जल्द सुनवाई का आग्रह किया। अदालत ने अपने फैसले में राजस्थान, गुजरात और हरियाणा सरकार की अपने राज्यों में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना/आदेश पर रोक लगा दी थी। 

अदालत ने इस आदेश के तहत निर्देश दिया था कि कोई भी राज्य सरकार ऐसा कोई आदेश नहीं जारी करेगी जो संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की 25 जनवरी की रिलीज में रोड़ा अटकाए। 
 

Web Title: padmaavat supreme court will here on tuesday on review petition filled by rajasthan and mp government

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे