पद्मावत: राजपूत करणी सेना के विरोध को ठंडा करने के लिए रणवीर सिंह ने चली ये चाल

By पल्लवी कुमारी | Published: January 22, 2018 06:26 PM2018-01-22T18:26:05+5:302018-01-22T18:39:55+5:30

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म  'पद्मावत' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

padmaavat ranveeer singh share for karni sena Khilji as monster | पद्मावत: राजपूत करणी सेना के विरोध को ठंडा करने के लिए रणवीर सिंह ने चली ये चाल

पद्मावत: राजपूत करणी सेना के विरोध को ठंडा करने के लिए रणवीर सिंह ने चली ये चाल

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म  'पद्मावत' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। करणी सेना और राजपूत संगठन पद्मावत का लगातार विरोध कर रहे हैं। फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर सबको जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसी बीच फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह ने करणी सेना और राजपूत संगठन के विरोध को शांत करने के लिए एक चाल चली है। 

असल में रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है। रणवीर सिंह का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। रणवीर सिंह ने अपने अलाउद्दीन खिलजी के सारे लुक को पोस्ट किया है और कैप्शन लिखा है, 'मॉन्स्टर' यानी राक्षस। रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी को राक्षस कह कर कहीं न कहीं लोगों के विरोध को कम करने की कोशिश की है। 



सेंसर बोर्ड की हरी झंडी के बावजूद बीजेपी शासित चार राज्यों में फिल्म बैन हुई। फिल्म के खिलाफ निर्देशक संजय लीला भंसाली ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। मामले की सुनवाई कर सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने फैसला सुनाया है कि फिल्म पद्मावत गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सहित देश भर में रिलीज होगी।

फिल्म पद्मावत का विरोध तभी से किया जा रहा है, जब संजय लीला भंसाली ने इसकी शूटिंग शुरू की थी। राजपूत करणी सेना ने पूरे देश में फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है। करणी सेना की मांग है कि भंसाली इस बात का आश्वासन दें कि फिल्म में अल्लाउद्दीन खिलजी और पद्मावती के बीच कोई काल्पनिक दृश्य नहीं है।

पद्मावत की कहानी दिल्ली के सुल्तान अल्लाउद्दीन खिलजी द्वारा मेवाड़ पर हमले की है। जायसी के महाकाव्य पद्मावत में खिलजी मेवाड़ के राजा रतन सिंह की रानी पद्मावती को हासिल करने लिए मेवाड़ पर हमला करता है। खिलजी ने जब रतन सिंह को धोखे से मार दिया तो पद्मावती ने जौहर कर अपनी जान दे दी थी।

Web Title: padmaavat ranveeer singh share for karni sena Khilji as monster

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे