हूडी विवाद के बाद सिंगर शुभ ने दी प्रतिक्रिया, कहा, 'कुछ लोग मेरे खिलाफ...'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 1, 2023 03:42 PM2023-11-01T15:42:21+5:302023-11-01T15:44:42+5:30

शुभ ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के माध्यम से अपनी बात रखी। शुभ ने लिखा, नफरत और नकारात्मकता फैलाना बंद करें, "चाहे मैं कुछ भी करूं, कुछ लोग मेरे ख़िलाफ कुछ न कुछ ढूंढ ही लेंगे।"

Over Hoodie Row Punjabi singer Shubh issued a statement viral hoodie controversy | हूडी विवाद के बाद सिंगर शुभ ने दी प्रतिक्रिया, कहा, 'कुछ लोग मेरे खिलाफ...'

पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह, जिन्हें शुभ के नाम से जाना जाता है

Highlightsहूडी विवाद के बाद सिंगर शुभ ने दी प्रतिक्रियाशुभ ने लिखा, नफरत और नकारात्मकता फैलाना बंद करेंकहा- मैं वहां प्रदर्शन करने के लिए था, यह देखने के लिए नहीं कि मुझ पर क्या फेंका गया और उस पर क्या है

Punjabi singer Shubh statement:  लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का मजाक उड़ाने और जश्न मनाने वाले चित्रों के साथ हुडी दिखाने का आरोपों का सामने कर रहे पंजाबी सिंगर  शुभनीत सिंह, जिन्हें शुभ के नाम से जाना जाता है, ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।  शुभ ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के माध्यम से अपनी बात रखी।

शुभ ने लिखा, नफरत और नकारात्मकता फैलाना बंद करें, "चाहे मैं कुछ भी करूं, कुछ लोग मेरे ख़िलाफ कुछ न कुछ ढूंढ ही लेंगे। लंदन में मेरे पहले शो में दर्शकों ने मुझ पर ढेर सारे कपड़े, आभूषण और फोन फेंके। मैं वहां प्रदर्शन करने के लिए था, यह देखने के लिए नहीं कि मुझ पर क्या फेंका गया और उस पर क्या है। टीम ने आप सभी के लिए प्रदर्शन करने के लिए पिछले कुछ महीनों में बहुत कड़ी मेहनत की है।"

बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बाद गायक को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। पहले यह बताया गया था कि शुभ ने पंजाब के नक्शे वाली और इंदिरा गांधी की 
हत्या की तस्वीर और तारीख के साथ हुडी पहनकर  हत्यारों का महिमामंडन किया। लेकिन  फ्री प्रेस जर्नल ने अब दावा किया है कि हुडी पर पंजाब का नक्शा अंकित था जिसमें उसके जिलों की स्पष्ट रूपरेखा थी। समाचार पोर्टल का दावा है कि इसमें इंदिरा गांधी का चित्रण नहीं था।

बता दें कि शुभ पर पहले भी खालिस्तान समर्थकों का सहयोग लेने और खालिस्तानी अलगाववादियों का समर्थन करने के आरोप लग चुके हैं। हाल ही में एक विवाद के बाद शुभ को भारत में अपना एक कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था। विवाद के बाद कार्यक्रम की प्रायोजक बोट कंपनी ने भी अपने हाथ पीछे खींच लिए थे। 

उस विवाद के बाद भी शुभ को सफाई देनी पड़ी थी। उन्होंने कहा था,  "भारत के पंजाब से आने वाले एक युवा रैपर-गायक के रूप में, अपने संगीत को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर रखना मेरे जीवन का सपना था। लेकिन हाल की घटनाओं ने मेरी कड़ी मेहनत और प्रगति को प्रभावित किया है, और मैं अपनी निराशा और दुख व्यक्त करने के लिए कुछ शब्द कहना चाहता था। भारत मेरा भी देश है। मैं यहां पैदा हुआ था। यह मेरे गुरुओं और मेरे पूर्वजों की भूमि है, जिन्होंने इस भूमि की आजादी के लिए, इसकी महिमा के लिए और परिवार के लिए बलिदान देने के लिए पलक भी नहीं झपकाई। और पंजाब मेरी आत्मा है, पंजाब मेरे खून में है। आज मैं जो कुछ भी हूं, पंजाबी होने की वजह से हूं। पंजाबियों को देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं है।" 

Web Title: Over Hoodie Row Punjabi singer Shubh issued a statement viral hoodie controversy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे