Oscar 2020: 33 सालों से ऑस्कर के लिए तरसता रहा ये हॉलीवुड स्टार, अब मिला अवॉर्ड-सोशल मीडिया पर फैंस हुए पागल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 10, 2020 10:37 AM2020-02-10T10:37:05+5:302020-02-10T10:37:05+5:30

पिट को एल पचिनो, जोई पेस्की, एंथनी हॉपकिंस और टॉम हैंक्स से कड़ी टक्कर मिली है। ये सभी कलाकार स्पोर्टिंग रोल की कैटेगिरी की रेस में थे

oscar 2020 brad pitt wins best supporting actor | Oscar 2020: 33 सालों से ऑस्कर के लिए तरसता रहा ये हॉलीवुड स्टार, अब मिला अवॉर्ड-सोशल मीडिया पर फैंस हुए पागल

Oscar 2020: 33 सालों से ऑस्कर के लिए तरसता रहा ये हॉलीवुड स्टार, अब मिला अवॉर्ड-सोशल मीडिया पर फैंस हुए पागल

Highlightsऑस्कर 2020 का आयोजन किया गया है। अवॉर्ड एक्टर इन स्पोर्टिंग रोल के लिए एक्टर ब्रैड पिट का नाम इस बार ऑस्कर में लिया गया

ऑस्कर 2020 का आयोजन किया गया है। 92वें ऑस्कर में सबसे पहला अवॉर्ड एक्टर इन स्पोर्टिंग रोल के लिए एक्टर ब्रैड पिट का नाम इस बार ऑस्कर में लिया गया। ब्रैड पिट को ये अवॉर्ड अपनी फिल्म वन्स अपॉन्स अ टाइम इन हॉलीवुड के लिए दिया गया है। उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की कैटिगरी में अवॉर्ड दिया गया है।

पिट को एल पचिनो, जोई पेस्की, एंथनी हॉपकिंस और टॉम हैंक्स से कड़ी टक्कर मिली है। ये सभी कलाकार स्पोर्टिंग रोल की कैटेगिरी की रेस में थे लेकिन पिट ने सभी को पीछे छोड़कर इस बार ऑस्कर अपने नाम किया है। 

33 साल से हॉलीवुड में कर रहे काम

ब्रैड पिट के फिल्मी करियर की बात करें तो वह 33 साल से हॉलीवुड में काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में एक से एक नायाब फिल्मों में काम किया है। लेकिन बतौर एक्टर उन्हें अपना पहला ऑस्कर वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के लिए मिला। ब्रैड पिट अपने खास लुक और यादगार रोल्स के लिए याद किया जाता है।

साल 1999 में फिल्म क्लब में टेलर डर्डन का किरदार मॉर्डन दौर के बेस्टर रोल में शामिल है। इसके अलावा उन्होंने कई बेस्ट रोल फैंस के सामने पेश किए हैं। वे फाइट क्लब के अलावा सेवेन, इनग्लोरियस बास्टार्ड्स, दि ट्री ऑफ लाइफ, बेबल, स्नैच जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

पिट सबसे पहले 1996 में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए थे। इस समय उन्हें फिल्म 12 मंकी के लिए नॉमिनेट किया गया है। खास बात ये है कि एक्टर को उस समय भी बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर के लिए ही नॉमिनेट किया गया था। लेकिन  उस वक्त इसको पाने से चूक गए थे। इसके बाद ब्रैड का फिल्मी करियर तो अच्छा चला लेकिन वो पूरे 13 साल तक ऑस्कर के लिए नॉमिनेट नहीं हो पाए. लेकिन फिर आया साल 2009। इस साल वो बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल के लिए नॉमिनेट हुए थे। 

 







 

Web Title: oscar 2020 brad pitt wins best supporting actor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे