फर्जी आईडी बनाकर पायल सरकार से मांगी आपत्तिजनक फोटो, साइबर सेल में की शिकायत

By वैशाली कुमारी | Published: August 30, 2021 02:34 PM2021-08-30T14:34:56+5:302021-08-30T14:42:11+5:30

अभिनेत्री पायल सरकार को एक शख्स ने फेक आइडी बनाकर अभिनय के नाम पर डर्टी फिल्म बनाने का प्रस्ताव देने का मामला सामने आया है। पायल सरकार ने आरोप लगाया है कि उससे चैट करने वाला शख्स खुद को टॉलीवुड का मशहूर शख्स रवि किनागी बता रहा था।

Objectionable photo sought from Payal sarkar by making fake ID actress complaint in cyber cell | फर्जी आईडी बनाकर पायल सरकार से मांगी आपत्तिजनक फोटो, साइबर सेल में की शिकायत

अभिनेत्री पायल सरकार

Highlights बंगाली अभिनेत्री पायल सरकार ने कोलकाता पुलिस में साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई है इसी बीच अचानक से उस शख्स ने फिल्म के बदले में अभिनेत्री से समझौता करने के बारे में पूछा पुलिस इस मामले में बैरकपुर पुलिस कमिश्नर से मदद ले रही है और इस मामले की जांच कर रही है

बंगाल की प्रसिद्ध अभिनेत्री पायल सरकार को एक शख्स ने फेक आइडी बनाकर अभिनय के नाम पर डर्टी फिल्म बनाने का प्रस्ताव देने का मामला सामने आया है। पायल सरकार ने आरोप लगाया है कि उससे चैट करने वाला शख्स खुद को टॉलीवुड का मशहूर शख्स रवि किनागी बता रहा था। अभिनेत्री के आरोप लगाने के बाद यह खबर टॉलीवुड में आग की तरह फैल गई।

घटना के बाद बंगाली अभिनेत्री पायल सरकार ने कोलकाता पुलिस में साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पायल सरकार बांग्ला सीरियल की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। सोशल मीडिया पर उनके बहुत सारे फॉलोवर हैं। इसी बीच जब उन्हें सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रवि किनागी के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई तो उस पर अभिनेत्री ने खुशी जाहिर की। 

दो दशक से ज्यादा समय का अनुभव रखने वाले डायरेक्टर रवि किनागी उन्हें खुद रिक्वेस्ट भेज कर मैसेज कर रहे हैं। इस बात से अभिनेत्री पायल बहुत खुश हुई दोनों की फेसबुक मैसेंजर पर बातचीत हुई और इसी बीच अचानक से उस शख्स ने फिल्म के बदले में अभिनेत्री से समझौता करने के बारे में पूछा। शख्स बता रहा था कि वह अगली फिल्म में वह उन्हें लीड रोल में रखेगा। यह बात पढ़कर अभिनेत्री बहुत खुश हुई और उन्होंने फिल्म का विवरण मांगा तो उसने प्रोफाइल से डर्टी पिक्चर की पेशकश की गई। अभिनेत्री पायल सरकार ने तुरंत ई मेल की सहायता से वह सारे चैट साइबर सेल को भेजा। पुलिस इस मामले में बैरकपुर पुलिस कमिश्नर से मदद ले रही है और इस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Objectionable photo sought from Payal sarkar by making fake ID actress complaint in cyber cell

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे