नुसरत भरूचा को शूटिंग के दौरान आया वर्टिगो अटैक, मुंबई के हिन्दुजा अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती

By वैशाली कुमारी | Published: August 7, 2021 09:06 PM2021-08-07T21:06:38+5:302021-08-07T21:06:38+5:30

फिल्ममेकर लव रंजन के फिल्म के सेट पर बुरी तरह बीमार हो गईं। इसी बीच अचानक शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को मुंबई के हिन्दुजा अस्पताल  में भर्ती करवाना पड़ा।

Nusrat Bharucha suffered vertigo attack during shooting, had to be admitted to Hinduja Hospital in Mumbai | नुसरत भरूचा को शूटिंग के दौरान आया वर्टिगो अटैक, मुंबई के हिन्दुजा अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा

Highlightsनुसरत भरुचा लव रंजन की एक फिल्म की शूटिंग, मुंबई के एक स्टूडियों में कर रही थी नुसरत ने फिल्म कि शूटिंग 23-24 दिनों तक बहुत अच्छी तरह से पूरी भी कर ली थीएक्ट्रेस का ब्लड प्रेशर गिरकर 65/55 हो गया था

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा  की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही है और इसके चलते वो फिल्ममेकर लव रंजन के फिल्म के सेट पर बुरी तरह बीमार हो गईं। इसी बीच अचानक शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को मुंबई के हिन्दुजा अस्पताल  में भर्ती करवाना पड़ा। वहीं डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें वर्टिगो अटैक पड़ा था। राहत की बात यह है कि वह अस्पताल में भर्ती नहीं है, डॉक्टर्स ने नुसरत को कम से कम 15 दिनों के लिए आराम की सलाह दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नुसरत भरुचा लव रंजन की एक फिल्म की शूटिंग, मुंबई के एक स्टूडियों में कर रही थी। बतादें कि नुसरत ने फिल्म कि शूटिंग 23-24 दिनों तक बहुत अच्छी तरह से पूरी भी कर ली थी। लेकिन अब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण शूटिंग को रोक दिया गया है।

वहीं नुसरत ने एक इंटरव्यू में बताया है कि डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें वर्टिगो अटैक हुआ है, जो तनाव के कारण होता है। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं फिल्म की शूटिंग के दौरान एक होटल में रुकी हुई थी। यह होटल भी फिल्म के सेट के करीब ही था, इसीलिए मैं यहां रुकी हुई थी। ताकि घर से आने जाने में मेरा वक्त बच जाए।" 

नुसरत ने आगे बताया, "लगातार 3 सप्ताह तक काम करते रहने कि वजह से मुझे बहुत कमजोरी महसूस हो रही थी, इसलिए मैंने आराम करने के लिए शूट से एक दिन कि छुट्टी भी ले ली थी। मुझे लगा था कि एक दिन के आराम से मैं ठीक हो जाऊंगी, लेकिन अगले ही दिन जब मैं सेट पर पहुंची तो मेरी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद मुझे हिन्दुजा अस्पताल ले जाया गया। मेरी हालत इतनी खराब हो गई थी कि मुझे ले जाने के लिए व्हीलचेयर की जरूरत पड़ी।"

नुसरत ने कहा, "मेरी तबयत इतनी बिगड़ गई थी कि मैं खडे़ होना तो दूर, बोल भी नहीं पा रही थी। पिछसे 6-7 दिन मेरे लिए बहुत बुरे थे। मुझे एडमिट तो नहीं किया, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर मैं घर पर ही दवाई ले रही हूं और आराम कर रही हूं। डॉक्टर ने मुझे 15 दिन बेड रेस्ट करने के लिए कहा है।"

बता दें कि एक्ट्रेस का ब्लड प्रेशर गिरकर 65/55 हो गया था, फिलहाल वो पहले से स्वस्थ हैं और घऱ पर आराम कर रही हैं।

Web Title: Nusrat Bharucha suffered vertigo attack during shooting, had to be admitted to Hinduja Hospital in Mumbai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे