स्टार किड्स पर पहली बार बोले टाइगर श्रॉफ,' हम पर बेहतरीन परफॉर्मेंस करने का दबाव बहुत होता है'
By एएनआई | Updated: May 7, 2019 11:52 IST2019-05-07T11:52:03+5:302019-05-07T11:52:03+5:30
स्टार किड्स के बॉलीवुड में काम करने पर पहली बार टाइगर श्रॉफ बोले हैं, एक्टर ने बताया है कि हमें लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरना पड़ता है।

स्टार किड्स पर पहली बार बोले टाइगर श्रॉफ,' हम पर बेहतरीन परफॉर्मेंस करने का दबाव बहुत होता है'
टाइगर श्रॉफ अपनी को-स्टार्स तारा सुतारिया और अनन्या पांडेय के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को प्रमोट करने के लिए हाल ही में दिल्ली पहुंचे थे। जहां पर फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का एक्शन सीन करते वक़्त एक्टर के पैर में चोट लग गई थी। जिसके कारण वह एक प्रेस कांफ्रेंस में व्हील चेयर पर दिखाई दिए।
टाइगर ने रिपोर्टर्स को प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए पहली बार स्टार किड पर अपनी राय रखी है। एक्टर ने बताया कि स्टार किड्स पर बेहतरीन परफॉर्मेंस करने का दबाव बहुत होता है। टाइगर ने यह भी बोला की 'हमें बहुत जल्दी नोटिस किया जाता है क्यूंकि हम स्टार किड्स होते हैं। हमें लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरना पड़ता है।'
टाइगर ने इस अवसर पर सिनेमा को उसकी सफलता के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने रिपोर्टर्स को यह भी बताया की 'आज मैं जो कुछ भी हूं वह कमर्शियल सिनेमा की वजह से हूं। मैं लोगो का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इतना पसंद किया है।'
टाइगर की अपकमिंग फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की सीक्वल है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' 2012 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
पिछले हफ्ते ही इस फिल्म का 'हुक अप सांग, रिलीज़ हुआ है। इस गाने में टाइगर के साथ आलिया की सिज़्ज़्लिंग केमिस्ट्री नज़र आएगी जिसे मेकर्स ने 'टालिया' (टाइगर+आलिया)' का नाम दिया है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है। यह फिल्म बड़े परदे पर 10 मई को आने वाली है।