दीपिका पादुकोण ने साझा किया अपना New Year-2020 और बर्थडे प्लान, कही ये बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 31, 2019 13:00 IST2019-12-31T12:51:59+5:302019-12-31T13:00:07+5:30

New Year 2020: दीपिका के लिए जनवरी का महीना बहुत खास है। एक तो उनका बर्थडे और दूसरा उनकी फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है।

new year 2020: deepika padukone shares her new year and birthday plans, deepika padukone film chhapaak | दीपिका पादुकोण ने साझा किया अपना New Year-2020 और बर्थडे प्लान, कही ये बातें

File Photo

Highlightsबॅालीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' को प्रमोट करने में काफी व्यस्त हैं। बॅालीवुड की मस्तानी ने न्यू ईयर और बर्थडे को लेकर अपना प्लान शेयर किए हैं।

बॅालीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' को प्रमोट करने में काफी व्यस्त हैं। इस बीच बॅालीवुड की मस्तानी ने न्यू ईयर और बर्थडे को लेकर अपना प्लान शेयर किए हैं।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका ने अपने न्यू ईयर प्लान के बारे में बताया कि उनका न्यू ईयर पर कोई रोमांटिक प्लान नहीं है। वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' का सभी पत्रकारों के साथ प्रमोशन करने वाली हैं। यही उनका प्लान है। 

उन्होंने कहा, 'मैं न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहती हूं, लेकिन फर्स्ट जनवरी को जर्नलिस्ट आएंगे नहीं क्योंकि उस दिन सब लोग छुट्टी लेते हैं। तो मुझे लगता है कि मेरा घर पर ही बैठना ठीक रहेगा। घर पर सफाई वगैरह भी कर लूंगी। मुझे मौका मिलता है तो मैं फर्स्ट जनवरी को आप सब के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करूंगी।'

दीपिका ने बताया बर्थडे प्लान

दीपिका पादुकोण का बर्थडे पांच जनवरी को है। इसको लेकर उन्होंने कहा, 'बर्थडे के बारे में मैंने अभी कुछ सोचा ही नहीं है क्योंकि फिल्म के प्रमोशन के काम में बेहद व्यस्त हूं। फिलहाल मेरा पूरा ध्यान फिल्म रिलीज पर फोकस्ड है, लेकिन मुझे सरप्राइज बहुत पसंद हैं। आप लोग मेरे लिए जो भी केक लेकर आएं वो चॉकलेट केक ही लाना क्योंकि मुझे चॉकलेट केक बहुत पसंद है।' 

बता दें कि दीपिका के लिए जनवरी का महीना बहुत खास है। एक तो उनका बर्थडे और दूसरा उनकी फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मस्से भी मुख्या भुमिका में नजर आएंगे। दीपिका इस फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अगरवाल की भूमिका में हैं। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।

Web Title: new year 2020: deepika padukone shares her new year and birthday plans, deepika padukone film chhapaak

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे