कोरोना के प्रकोप के बीच होगा जबरदस्त मनोरंजन, अप्रैल में ये बेवसीरीज और फिल्में करेंगी मजा दुगना

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 1, 2020 13:07 IST2020-04-01T13:07:08+5:302020-04-01T13:07:08+5:30

दुनिया के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक नेटफ्लिक्स के बाद अब अमेजॉन प्राइम वीडियो ने भी अपना अप्रैल माह का कैलेंडर रिलीज कर दिया है। आइए नजर डालते हैं, इस महीने किस तरह से आपको मनोरंजन होने वाला है-

netflix and amazon prime released their april calendar list | कोरोना के प्रकोप के बीच होगा जबरदस्त मनोरंजन, अप्रैल में ये बेवसीरीज और फिल्में करेंगी मजा दुगना

फाइल फोटो

Highlightsपूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। हर रोज जाने कितने रोल इस वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गवां रहे हैं।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। हर रोज जाने कितने रोल इस वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गवां रहे हैं। भारत में भी अब तेजी से इस वायरस का कहर फैलता जा रहा है।  ऐसे में 21 दिन के लॉकडाउन के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं।  दुनिया के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक नेटफ्लिक्स के बाद अब  अमेजॉन प्राइम वीडियो ने भी अपना अप्रैल माह का कैलेंडर रिलीज कर दिया है। आइए नजर डालते हैं, इस महीने किस तरह से आपको मनोरंजन होने वाला है-

रॉकेटमैन (फिल्म) 2 अप्रैल

इस महीने में सबसे पहले शुरुआत होगी म्यूजिकल ड्रामा फिल्म रॉकेटमैन से।  इस फिल्म को डेक्सटर फ्लेचर ने निर्देशित किया है। ये एक एंबीसियस इंसान की कहानी है। जो संगीतकार बनने की चाह रखता है।

पंचायत (वेब सीरीज) 3 अप्रैल

ये एक  शहरी लड़के की कहानी है, जो एक अच्छी नौकरी के चक्कर में एक गांव के पंचायत में नौकरी करने लगता है।  शहर के रहने वाले उस लड़के को गांव में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  ये वेबसीरीज 3 अप्रैल को पेश की जाएगी।

शिकारा (फिल्म) 4 अप्रैल

कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती शिकार 4 अप्रैल को फैंस देख पाएंगे। इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने निर्देशित और निर्मित किया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कश्मीर से कश्मीरी पंडितों को रातो रात निकाल दिया जाता है।इस फिल्म के मुख्य कलाकार सादिया, आदिल खान आदि हैं।

फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 2 (वेब सीरीज) 17 अप्रैल

पहला सीजन हिट होने के बाद प्राइम वीडियो की यह ओरिजिनल सीरीज अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ रही है। ये सीरीज 17 अप्रैल को पेश की जाएगी।यह चार ऐसी लड़कियों की कहानी है, जो अपने जीवन को अपनी शर्तों पर जीना चाहती हैं। इस सीरीज के मुख्य कलाकार सयानी गुप्ता, मानवी गागरू, कीर्ति कुल्हाड़ी और बानी जे हैं। 

Web Title: netflix and amazon prime released their april calendar list

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे