फ्लॉप फिल्म देने के बाद भी खुश हैं नीरज पांडे, कहा- बॉक्स ऑफिस की सफलता से बहुत फर्क नहीं पड़ता

By भाषा | Published: March 1, 2020 03:33 PM2020-03-01T15:33:01+5:302020-03-01T15:33:01+5:30

इन दिनों निर्देशक ‘स्पेशल ऑप्स’ पर काम कर रहे हैं। यह एक सीरीज है और देश पर हुए आतंकी हमले की काल्पनिक कहानी पर आधारित है।

Neeraj Pandey Breaks Silence On The Failure Of Sidharth Malhotra Aiyaary | फ्लॉप फिल्म देने के बाद भी खुश हैं नीरज पांडे, कहा- बॉक्स ऑफिस की सफलता से बहुत फर्क नहीं पड़ता

नीरज पांडे और अक्षय कुमार।

Highlightsनीरज पांडे की फिल्म 'ए वेडनसडे’ , ‘ स्पेशल 26’, ‘ बेबी’, ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी फिल्म ‘अय्यारी’ दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में नाकामयाब रही।

फिल्म निर्माता नीरज पांडे ने कहा कि जब उन्हें बॉक्स ऑफिस की सफलता से बहुत फर्क नहीं पड़ता तो फिर किसी फिल्म का फ्लॉप होना उन्हें दुखी क्यों करेगा। निर्माता ने कहा कि वह अपनी सभी फिल्मों की खामियों को पहचानने की कोशिश करते रहते हैं। उनकी ‘ अ वेडनसडे’ , ‘ स्पेशल 26’, ‘ बेबी’, ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी लेकिन हाल की फिल्म ‘अय्यारी’ दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में नाकामयाब रही।

पांडे ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा कि फिल्म की सफलता से वह प्रभावित नहीं होते हैं इसलिए फिल्म की विफलता भी उन्हें दुखी नहीं करती है, इन सभी फिल्मों में काफी कमियां थीं लेकिन फिर भी वे चलीं और उसके बारे में किसी ने बात नहीं की लेकिन वह उन कमियों को जानते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसी तरह से जब ‘अय्यारी’ नहीं चली तो उसमें भी जो गलतियां थी वह मुझे मालूम थीं। मुझे उनसे सीखना है और उस तरह की गलतियां दोबारा नहीं करनी हैं।’’ फिलहाल निर्देशक ‘स्पेशल ऑप्स’ पर काम कर रहे हैं। यह एक सीरीज है और देश पर हुए आतंकी हमले की काल्पनिक कहानी पर आधारित है।

 

Web Title: Neeraj Pandey Breaks Silence On The Failure Of Sidharth Malhotra Aiyaary

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे