NCDRC ने Yash Raj Films को ‘फैन’ से गाना हटाने के मामले में मुआवजा देने को कहा

By भाषा | Updated: February 19, 2020 19:28 IST2020-02-19T19:28:22+5:302020-02-19T19:28:22+5:30

राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने गाने ‘जबरा फैन’ को हटाये जाने को अनुचित व्यापारिक तरीका करार दिया।

NCDRC Asks Yash Raj Films to Pay Compensation for Excluding Song from Fan | NCDRC ने Yash Raj Films को ‘फैन’ से गाना हटाने के मामले में मुआवजा देने को कहा

साल 2016 में रिलीज हुई थी शाहरुख खान की फिल्म फैन।

Highlightsपेशे से शिक्षिका आफरीन फातिमा जैदी यह देखकर निराश हुईं कि फिल्म के प्रचार के समय दिखाया गया एक गाना मूवी में नहीं था।

भारत की प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनी यशराज फिल्म्स को शीर्ष उपभोक्ता फोरम एनसीडीआरसी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद की एक शिक्षिका को 10 हजार रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है जो शाहरुख खान अभिनीत ‘फैन’ से एक गाना हटाये जाने से निराश हुई। पेशे से शिक्षिका आफरीन फातिमा जैदी यह देखकर निराश हुईं कि फिल्म के प्रचार के समय दिखाया गया एक गाना मूवी में नहीं था।

राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने गाने ‘जबरा फैन’ को हटाये जाने को अनुचित व्यापारिक तरीका करार दिया और कहा कि कोई व्यक्ति अगर प्रचार के समय गाना देखकर फिल्म देखने का फैसला करता है तो वह ठगा हुआ और निराश महसूस करेगा।

आयोग ने कहा कि इस अनुचित तरीके का मकसद दर्शकों को गाना दिखाकर सिनेमा देखने के लिए प्रलोभन देना और लाभ कमाना है। एनसीडीआरसी के पीठासीन सदस्य वी के जैन ने कहा, ‘‘मुझे समझ नहीं आता कि प्रोमो में गाना दिखाकर फिल्म दिखाते समय इसे हटाने का क्या मकसद है।’’

आयोग ने यशराज फिल्म्स की इस दलील को खारिज कर दिया कि फिल्म निर्माता और अभिनेता ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि प्रोमो में दिखाया जाने वाला गाना फिल्म में नहीं होगा। 

Web Title: NCDRC Asks Yash Raj Films to Pay Compensation for Excluding Song from Fan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे