सुशांत सिंह राजपूत मामले में NCB ने दायर की 12 हजार पन्नों की चार्जशीट, रिया चक्रवर्ती हैं मुख्य आरोपी

By अनुराग आनंद | Published: March 5, 2021 11:51 AM2021-03-05T11:51:35+5:302021-03-05T12:08:56+5:30

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल किया है। एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े खुद 12 हजार पन्नों (हार्ड कॉपी) व डिजिटल फॉर्मेट में 50,000 से अधिक पेज में यह चार्जशीट दाखिल किया है। 

NCB to file 30 thousand pages charge sheet in Sushant Singh Rajput case today, Riya Chakraborty is the main accused | सुशांत सिंह राजपूत मामले में NCB ने दायर की 12 हजार पन्नों की चार्जशीट, रिया चक्रवर्ती हैं मुख्य आरोपी

सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

HighlightsNCB द्वारा तैयार की गई चार्जशीट में कुल 33 लोगों का नाम लिया गया है।रिया चक्रवर्ती समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल किया है। एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े खुद चार्जशीट दाखिल किया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह चार्जशीट 12,000 पन्नों (हार्ड कॉपी) से भी अधिक लंबी है। वहीं, डिजिटल फॉर्मेट में यह करीब 50 हजार पन्नों की है।

इंडिया टुडे के मुताबिक, इस मामले में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने मुख्य आरोपी के तौर पर बताया है। इसके अलावा, सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले में NCB द्वारा तैयार की गई चार्जशीट में कुल 33 लोगों का नाम लिया गया है।

NCB ने चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती के अलावा कई ड्रग पेडलर्स के नाम का भी जिक्र किया है-

चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती के अलावा NCB ने कई ड्रग पेडलर्स और अन्य आरोपी व्यक्तियों का भी नाम लिया है। इस मामले की जांच के दौरान इनमें से ज्यादातर आरोपियों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को पिछले साल जून में अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे, जिसके बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और बॉलीवुड के कामकाज पर बड़े पैमाने पर बहस शुरू हो गई थी। इसके बाद यह बहस जल्द ही ड्रग्स के मामले तक पहुंच गया, जिसके बाद मामले की जांच हुई और फिल्म जगत के कई बड़े नाम इस मामले में सामने आए।

इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी भी हुई थीं-

इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हुईं थीं, जिनमें अभिनेता रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी शामिल थे। इन दोनों पर सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स की आपूर्ति करने का आरोप था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा एक खुलासे के बाद पिछले साल अगस्त में ड्रग्स का मामला एनसीबी के पास पहुंचा था।

ईडी और एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व टैलेंट मैनेजर जयंती साहा और दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा और अन्य लोगों के साथ ड्रग्स के इस मामले में पूछताछ के बाद खुलासा किया था। 

Web Title: NCB to file 30 thousand pages charge sheet in Sushant Singh Rajput case today, Riya Chakraborty is the main accused

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे