ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड पर नकेल कसने वाले NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने इस अभिनेत्री से की है शादी, पति को लेकर किया ये खुलासा

By अनिल शर्मा | Updated: October 6, 2021 13:18 IST2021-10-06T11:36:08+5:302021-10-06T13:18:16+5:30

क्रांति ने अपने एक हालिया साक्षात्कार में कहा है कि उनको अपने पति पर गर्व है। क्रांति रेडकर ने अपने पति समीर वानखेड़े की प्रशंसा की। वानखेड़े के मामलों के बारे में बात करते हुए क्रांति ने कहा कि समीर हमेशा मेहनती रहे हैं। 

ncb officer sameer wankhede married marathi actress kranti redkar i am so proud of them | ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड पर नकेल कसने वाले NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने इस अभिनेत्री से की है शादी, पति को लेकर किया ये खुलासा

ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड पर नकेल कसने वाले NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने इस अभिनेत्री से की है शादी, पति को लेकर किया ये खुलासा

Highlightsक्रांति ने कहा है कि उनको अपने पति पर गर्व हैक्रांति रेडकर ने कहा कि वानखेड़े देश के लिए अपनी निजी जिंदगी, बच्चों और परिवार का बलिदान कर रहे हैं

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी के निदेशक समीर वानखेड़े एक बार फिर से चर्चा में हैं। वानखेड़े को बहुत सख्त और बेबाक अधिकारी माना जाता है। चाहे एनआईए के अधिकारी रहे हों या फिर कस्टम के, अपने काम के प्रति हमेशा ईमानदार रहे हैं। समीर वानखेड़े ने मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से शादी की है। इस बीच पत्नी ने पति वानखेड़े को लेकर काफी कुछ खुलासा किया है।

क्रांति ने अपने एक हालिया साक्षात्कार में कहा है कि उनको अपने पति पर गर्व है। क्रांति रेडकर ने अपने पति समीर वानखेड़े की प्रशंसा की। वानखेड़े के मामलों के बारे में बात करते हुए क्रांति ने कहा कि समीर हमेशा मेहनती रहे हैं। 'कोम्बडी पड़ाली' स्टार ने कहा कि वह उनकी नौकरी की गोपनीयता का सम्मान करती हैं और अपने पति से उनके चल रहे मामलों और काम के बारे में कभी नहीं पूछती हैं।

पति को लेकर क्रांति ने आगे कहा कि उन्हें गर्व है कि वानखेड़े देश के लिए अपनी निजी जिंदगी, बच्चों और परिवार का बलिदान कर रहे हैं। क्रांति के मुताबिक पति को उनके काम को लेकर परिवार से बात करने की अनुमति नहीं है। और वह भी कभी इस बारे में बात नहीं करती हैं।

बता दें,  क्रांति रेडकर एक लोकप्रिय मराठी अभिनेत्री हैं, जिन्हें 'जात्रा' के हिट गीत 'कोम्बडी पलाली' के लिए जाना जाता है। भरत जाधव और क्रांति अभिनीत, यह अजय-अतुल द्वारा रचित था और इसे आनंद शिंदे और वैशाली सामंत और अजय गोगावले ने गाया था। इसके साथ ही डांस नंबर में अपने प्रदर्शन के अलावा, रेडकर ने 'गंगाल', 'हयालगढ़ रे त्यागगढ़', 'चीनी नमक अनी प्रेम', 'कुनी घर देता का घर' सहित कई फिलमों में अभिनय किया है। उन्होंने 'काकन' नामक एक फिल्म का निर्देशन भी किया है।

Web Title: ncb officer sameer wankhede married marathi actress kranti redkar i am so proud of them

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे