बॉलीवुड में इन दिनों एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकीका टाइम चल रहा है। उनकी फिल्में और उनके वेब सीरिज का इंतजार उनके फैन्स किया करते हैं। अब खबर है कि नवाज की वाइफ आलिया सिद्दकी भी बॉलीवुड में एज ए प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का नाम होगा होली काउ। यहां तक तो ठीक है मगर इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में होगी एक गाय!
हैरान मत होइए इस बात का खुलासा खुद आलिया सिद्दकी ने किया है। न्यूज एजेंसी आईएएनएन को दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि आज के सीरियर सिनेमा में होली काऊ, संवेदनशीलता पर एक व्यंग हैं। यही कारण है कि वो फिल्म के लिए ऐसे विषय का चयन कर रही हैं। फिल्म को साई कबीर डायरेक्ट करेंगे।
फीमेल ओरिएंटेंड है फिल्म
फिल्म होली काऊ के डायरेक्टर साईं कबीर ने बताया कि ये फिल्म वीमेन ओरिएंटेड होगी। इसकी मुख्य किरदार में गाय होगी। वहीं फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में होगी। इस फिल्म की तैयारी चल रही है। वहीं नवाज ने बताया था कि उनकी फिल्म पंडवानी तीजन बाई पर फिल्म बनाने वाले है मगर इस फिल्म की कास्ट अभी तय नहीं हुई है।
खैर अब फिल्म कैसी होगी ये तो उसके रिलीज के बाद ही पता चलेगा। मगर इस समय हम सोच यही रहे हैं कि कबीर इस फिल्म में एक गाय से एक्टिंग करवाएंगे कैसे।