पत्नी के साथ विवाद पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साधी चुप्पी, नहीं मांगेंगे बच्चों की कस्टडी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 25, 2020 09:03 IST2020-05-25T09:03:34+5:302020-05-25T09:03:34+5:30
आलिया के मुताबिक शादी के बाद से ही समस्याएं शुरु हो गई थीं। नवाज और उनके भाईयों को औरतों का सम्मान करना नहीं आता।

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी आलिया ने तलाक और मुआवजे की मांग करते हुए कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच नवाजुद्दीन ने शायद अपने वकील की सलाह पर चुप्पी साध रखी है। सूत्र के मुताबिक तलाक के लिए कानूनी नोटिस मिलने के बाद नवाज ने सीधे घर का रास्ता पकड़ा है। माना जा रहा है कि वह बच्चों की कस्टडी नहीं मांगेंगे और पत्नी द्वारा रखी जाने वाली तमाम शर्त को स्वीकार लेंगे।
उन्होंने मुंबई मीडिया की बहुत ज्यादा तांकाझांकी के कारण छोड़ा है। गंभीर आरोप लगाए पत्नी को लेकर नवाजुद्दीन ने जहां पत्नी के साथ विवाद में चुप्पी साध ली है, उनकी पत्नी आलिया ने एक टीवी चैनल पर सार्वजनिक तौर पर उनके खिलाफ बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं। आलिया के मुताबिक शादी के बाद से ही समस्याएं शुरु हो गई थीं।
नवाज और उनके भाईयों को औरतों का सम्मान करना नहीं आता। आलिया ने कहा कि नवाज ने कई बार दूसरे लोगों के सामने तक उसका अपमान किया। पत्नी का सम्मान तो कभी मिला ही नहीं, मेरे आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंची है। आलिया ने खुलासा किया कि वह और नवाज पांच साल से अलग रह रहे हैं।
वहीं तलाक की खबर आने के बाद ही आलिया और मीडिया प्रफेशनल पीयूष पांडे के बीच अफेयर की खबरों ने तेजी से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थी। इस मामले पर पीयूष पांडे ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसे महज एक अफवाह करार दिया था। बॉम्बे टाइम्स से विशेष बातचीत में पीयूष ने बताया कि उनका इन सबसे कोई लेना देना नहीं है।
पीयूष के मुताबिक इस मामले में उन्हें जानबूझकर बलि का बकरा बनाया जा रहा है। जो तस्वीरें वायरल हो रही है वह एडिटेड हैं। उसमें आलिया और मेरा अलावा एक तीसरा शख्स भी था जिसे हटा दिया गया है।