नवाज़ुद्दीन सिद्दकी के लिए चैलेंजिंग था बाल ठाकरे का किरदार, कंफर्ट जोन से आना पड़ा बाहर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2019 12:24 PM2019-01-23T12:24:33+5:302019-01-23T12:24:33+5:30

फिल्म ‘ठाकरे’ अभिजीत पानसे द्वारा निर्देशित है और मराठी और हिंदी, दो भाषाओं में एक साथ बनाया गया है। बाल ठाकरे के जीवन पर बनी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ठाकरे के रूप में, जबकि अमृता राव उनकी पत्नी की भूमिका में हैं।

Nawazuddin Siddiqui says that balthackeray role is very challenging fo me | नवाज़ुद्दीन सिद्दकी के लिए चैलेंजिंग था बाल ठाकरे का किरदार, कंफर्ट जोन से आना पड़ा बाहर

नवाज़ुद्दीन सिद्दकी के लिए चैलेंजिंग था बाल ठाकरे का किरदार, कंफर्ट जोन से आना पड़ा बाहर

भारतीय राजनैतिक दल शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर बेस्ड आनेवाली द्विभाषी बायोपिक फिल्म ‘ठाकरे’ 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में इस फिल्म के लीड कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी एवं अमृता राव इसके प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। उनके साथ इस फिल्म के लेखक संजय राउत और उनकी निर्माता पुत्री पूर्वाशी संजय राउत भी मौजूद थीं। इन सब ने फिल्म को लेकर कनॉट प्लेस स्थित ओडोन कार्निवल सिनेमाज में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

बता दें कि फिल्म ‘ठाकरे’ अभिजीत पानसे द्वारा निर्देशित है और मराठी और हिंदी, दो भाषाओं में एक साथ बनाया गया है। बाल ठाकरे के जीवन पर बनी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ठाकरे के रूप में, जबकि अमृता राव उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। मीडिया के साथ बातचीत में नवाज ने इस फिल्म में काम करने के लिए अपनी तैयारी और अनुभव के बारे में कहा, ‘मुझे इस तरह की भूमिकाएं मिलने पर वास्तव में खुशी महसूस होती है। भगवान का शुक्र है कि मेरी 25 साल की कड़ी मेहनत को इस फिल्म से एक नया मुकाम मिलेगा। मैं वास्तव में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करना पसंद करता हूं और इनके जरिये हमेशा अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने की कोशिश करता हूं। ऐसे में यह भूमिका मेरे करियर के लिए बहुत मायने रखता है।’

उन्होंने कहा, ‘जब आप इस तरह की भूमिकाएं करते हैं, तो आपको उस चरित्र पर विश्वास और उसकी विचारधारा पर विश्वास करना होगा। ऐसा करने पर ही हम सही मायनों में चित्रित करेंगे। इसलिए बड़े पर्दे पर खुद को बालासाहेब के रूप में पेश करना मेरे लिए वास्तव में चुनौतीपूर्ण था।’

वहीं, अमृता राव ने कहा, ‘यह भूमिका वास्तव में मेरे लिए एक अलग तरह के क्षेत्र थी। अमूमन एक महिला और मां की भूमिका निभाने वाली लड़की होने के नाते वास्तव में मेरे लिए यह भूमिका निभाना एक महान अनुभव था। मैंने बहुत कुछ सीखा, मैं कह सकती हूं कि वाकई मुझे इस फिल्म में काम करके बहुत मजा आया। मेरे शोध में मुझे बालासाहेब के व्यक्तित्व के बारे में कुछ विशेष पहलुओं का पता चला। वे एक फैमिली मैन भी थे। मैंने अपने निर्देशक के साथ इस पर चर्चा की और हमने इस तथ्य को शामिल करने का प्रयास किया कि मैं मीना ताई के चरित्र को यादगार बना सकूं।’

वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स, राउतर्स एंटरटेनमेंट बौर कार्निवल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म बालासहेब ठाकरे के 93वें जन्मदिन, यानी 25 जनवरी  को रिलीज होनेवाली है।

Web Title: Nawazuddin Siddiqui says that balthackeray role is very challenging fo me

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे