सिर्फ 'सेक्रेड गेम्स' ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स की इस नई सीरीज में भी नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

By भाषा | Updated: June 3, 2019 16:31 IST2019-06-03T16:31:55+5:302019-06-03T16:31:55+5:30

Nawazuddin Siddiqui act in new web series serious man on netflix | सिर्फ 'सेक्रेड गेम्स' ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स की इस नई सीरीज में भी नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

सिर्फ 'सेक्रेड गेम्स' ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स की इस नई सीरीज में भी नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

भिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म ’सीरियस मैन’ में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी मनु जोसफ की इसी नाम से लिखी गई किताब पर आधारित है। सिद्दीकी दूसरी बार नेटफ्लिक्स पर नजर आएंगे। इससे पहले वह वेब सीरिज ‘सैक्रेड गेम्स’ में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा करेंगे।

इसे बॉम्बे फेबल्स और सिनेरास एंटरनेटमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि झोपड़पट्टी में रहनेवाला एक व्यक्ति दुनिया को अपने 10 वर्षीय बेटे को जीनियस बता कर ठगता है। बाद में उसे समझ में आता है कि इस खेल का पीड़ित उसका बेटा ही है।

सिद्दीकी ने एक बयान में कहा, ‘‘ मैं नेटफ्लिक्स के ‘सीरियस मैन’ का हिस्सा होकर और सुधीर मिश्रा जैसे रचनात्मक व्यक्ति के साथ काम करके भी खुश हूं। नेटफ्लिक्स पर मैं ‘सैक्रेड गेम्स’ के बाद दूसरी बार नजर आऊंगा और मैं उम्मीद करता हूं कि लोग अय्यन मणि को भी उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने गणेश गायतोंडे को दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ फिलहाल वह ‘सैक्रेड गेम्स 2’ के रिलीज की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’’ 

Web Title: Nawazuddin Siddiqui act in new web series serious man on netflix

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे