शाहरुख खान के बेटे से मुलाकात के बाद उनके आवास 'मन्नत' पहुंची NCB की टीम
By अनिल शर्मा | Published: October 21, 2021 12:54 PM2021-10-21T12:54:43+5:302021-10-21T13:10:20+5:30
क्रूज शिप ड्रग्स मामले में बुधवार मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि मामले के सभी आरोपियों ने एक-दूसरे के साथ साजिश रची और वे सभी एक कड़ी से जुड़े हुए हैं।

शाहरुख खान के बेटे से मुलाकात के बाद उनके आवास 'मन्नत' पहुंची NCB की टीम
मुंबईः आर्यन खान के ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी की टीम अभिनेता शाहरुख खान के आवास 'मन्नत' पर पहुंची है। गौरतलब है कि शाहरुख खान आज ही बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। बेटे आर्यन से वह लगभग 15 मिनट मुलाकात की। उधर बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम जांचपड़ताल करने पहुंची है।
कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीमMumbai | A team of Narcotics Control Bureau arrives at actor Shah Rukh Khan's residence 'Mannat' pic.twitter.com/W3h24x8fzs
— ANI (@ANI) October 21, 2021
इससे पहले शाहरुख खान गुरुवार को मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में बेटे आर्यन खान से मिलने पहुंचे। शाहरुख सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर ऑर्थर जेल पहुंचे और विजिटर लाइन से होते हुए अंदर गए। ये पहली बार है जब शाहरुख जेल में बंद आर्यन खान से मिलने पहुंचे हैं और लगभग दस से पंद्रह मिनट वे अपने बेटे मिले।
वहीं क्रूज शिप ड्रग्स मामले में बुधवार मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि मामले के सभी आरोपियों ने एक-दूसरे के साथ साजिश रची और वे सभी एक कड़ी से जुड़े हुए हैं। विशेष अदालत द्वारा जमानत नहीं मिलने पर आर्यन खान ने हाईकोर्ट का रुख किया जहां मामले की सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी।
जमानत से इनकार करते हुए बुधवार को विशेष अदालत ने कहा कि साजिश के एंगल को साबित करने की जरूरत है, लेकिन पहली नजर में ये साफतौर पर एक बड़ी सांठगांठ का हिस्सा हैं।