नाना पाटेकर तनुश्री दत्ता को भेजेंगे कानूनी नोटिस, कहा- यौन शोषण के आरोप के लिए माँगे माफी नहीं तो...

By पल्लवी कुमारी | Published: September 28, 2018 07:19 PM2018-09-28T19:19:51+5:302018-09-28T19:19:51+5:30

टीवी साक्षात्कार में तनुश्री दत्ता ने दावा किया था कि 10 साल पहले ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।

Nana Patekar's lawyer says In process of sending legal notice to Tanushree Dutta | नाना पाटेकर तनुश्री दत्ता को भेजेंगे कानूनी नोटिस, कहा- यौन शोषण के आरोप के लिए माँगे माफी नहीं तो...

नाना पाटेकर तनुश्री दत्ता को भेजेंगे कानूनी नोटिस, कहा- यौन शोषण के आरोप के लिए माँगे माफी नहीं तो...

मुंबई, 28 सितंबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता नेअभिनेता नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाने के बाद वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। तनुश्री दत्ता के आरोपों खारिज करते हुए नान पाटेकर ने कहा था, तनुश्री का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं और इस मामले को लेकर मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा। आज (28 सितंबर) इस मामले पर नाना पाटेकर के वकील राजेंद्र शिरोडकर का बयान आया है। 

समाचार एजेंसी ANI को नाना पाटेकर के वकील राजेंद्र शिरोडकर ने बताया, "(पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री) तनुश्री दत्ता को कानूनी नोटिस भेजने की प्रक्रिया में हैं, क्योंकि उन्होंने झूठे आरोप लगाए हैं, और झूठ बोला है.... हम वह नोटिस आज (शुक्रवार) ही भेजेंगे, जिनमें मूलतः उनसे उनके आरोप लगाने वाले बयानों के लिए माफी मांगने के लिए कहा जाएगा"


गौरतलब है कि कल नाना पाटेकल ने कहा था, तनुश्री का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं और इस मामले को लेकर मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा। मामले को लेकर कोर्ट तक जाऊंगा। नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के यौण शोषण के आरोप पर टाइम्स नाउ बात की। उन्होंने कहा, तनुश्री अब कोर्ट जाने के लिए तैयार हो जाए। उन्होंने कहा, उस वक्त के मौजूद फिल्म यूनिट से भी उन्हें सपोर्ट मिल रहा है। 

नाना पाटेकर ने कहा, "यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है? उस समय सेट पर मेरे साथ 50-100 लोग मौजूद थे। मैं देखूंगा कि इस पर क्या कानूनी कार्रवाई हो सकती है। लोग कुछ भी कह देते हैं। मैं अपना काम करना जारी रखूंगा।" 

क्या था तनुश्री का आरोप

हाल में एक टीवी साक्षात्कार में तनुश्री ने दावा किया था कि 10 साल पहले ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। पूर्व मिस इंडिया - यूनिवर्स ने यह भी आरोप लगाया कि फिल्म के निर्माताओं ने पाटेकर का मौन समर्थन किया था। उन्होंने कहा,  फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर बड़े एक्टर और फिल्ममेकर ऐसे ही है लेकिन उनके खिलाफ कोई बोलने की हिम्मत नहीं करता क्योंकि लोग मौका गंवाना नहीं चाहते हैं। अभिनेत्री ने बताया कि मेरे साथ जो घटना हुई उसके बाद नाना पाटेकर ने राजनीतिक पार्टी को बुलाया और सेट पर तोड़फोड़ करवाया। उसके बाद प्रोड्यूसर ने उस घटना की पब्लिसिटी के लिए मीडिया को बुलाया।

Web Title: Nana Patekar's lawyer says In process of sending legal notice to Tanushree Dutta

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे